यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु गुना पुलिस द्वारा शहर में निकाली हेलमेट जन जागरूकता बाईक रैली
गुना कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को किया रवाना
गुना (आरएनआई) माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सडक दुर्घटनाओं में मृतकों व घायलों की संख्या में कमी लाए जाने के लिए आमजनता के बीच सडक सुरक्षा और यातायात नियमों इत्यादि के प्रचार-प्रसार करने हेतु दिए गए निर्देशों के तहत गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में आमजनता के बीच सडक सुरक्षा एवं यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार कर जागरुक करने के निर्देश दिए गए हैं ।
निर्देशानुसार आज मंगलवार को गुना यातायात थाना के तत्वाधान में पुलिस द्वारा शहर में हेलमेट जनजागरुकता रैली निकाली गई । उक्त रैली को गुना कलेक्टर डॉ. सत्येन्द्र सिंह एवं गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा शाम 06.00 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया जो कैंट थाना, कैंट चौराहा, हनुमान चौराहा, हाट रोड, सदर बाजार, सुगन चौराहा, जयस्तंभ चौराहा, जज्जी बसस्टेंड, वापस जयस्तंभ चौराहा, तेलघानी, हनुमान चौराहा होते हुए अंबेडकर चौराहा स्थित यातायात थाना पहुंचकर समाप्त हुई ।
रैली के दौरान यातायात जागरुकता रथ पर लाउड स्पीकर एवं रैली में शामिल पुलिस कर्मियों द्वारा अपने हाथों में ली हुई तख्तियों के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने एवं इनका उल्लंघन करने पर होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया । इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना मान सिंह ठाकुर, एसडीओपी गुना विवेक अष्ठाना, रक्षित निरीक्षक श्रीमती पूजा उपाध्याय, कोतवाली टीआई अनूप कुमार भार्गव, कैंट टीआई दिलीप राजौरिया, ट्रैफिक टीआई अजयप्रताप सिंह कुशवाह, सूबेदार हर्ष यादव, सूबेदार अविनाश उमरैया, सूबेदार मोनिका जैन, सूबेदार यशवंत रघुवंशी आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?