‘यह तो सिर्फ ट्रेलर, अब...' सपा सांसद के घर तोड़फोड़ के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान
राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी के बाद सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर कल (बुधवार) करणी सेना ने जमकर उत्पात मचाया था। इसी कड़ी में अब करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक बयान जारी कर कहा कि ये तो सिर्फ ट्रेलर है।

जयपुर (आरएनआई) समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। राणा सांगा पर कथित विवादित टिप्पणी को लेकर आक्रोशित करणी सेना के कार्यकर्ता उनके आवास के बाहर एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया।
इसी बीच करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने बयान जारी कर कहा कि यह तो सिर्फ ट्रेलर था, अब बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता रद्द होनी चाहिए और समाजवादी पार्टी को उन्हें निष्कासित करना चाहिए।
करणी सेना के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए आगरा (यूपी) में स्थित सांसद के घर के मुख्य द्वार तक पहुंच गए। पहले से तैनात पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता उग्र हो गए और पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कुर्सियां फेंकी और लाठी-डंडों से तोड़फोड़ कर दी। झड़प में एक इंस्पेक्टर घायल हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने किसी तरह हालात को संभाला। प्रशासन ने घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था, 'भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






