यशोगोपाल भवन में अष्टोत्तरशत श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव 10 अगस्त से
वृन्दावन।गोविन्द विहार स्थित यशोगोपाल भवन में आनंद सत्संग प्रचार समिति,वृन्दावन के द्वारा पुरुषोत्तम मास के पावन उपलक्ष्य में सप्त-दिवसीय अष्टोत्तरशत श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव 10 से 16 अगस्त 2023 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव के अंतर्गत ब्रह्मलीन संत स्वामी अखंडानंद सरस्वती महाराज के परम् कृपापात्र आचार्य महंत स्वामी श्रवणानंद सरस्वती महाराज अपनी सुमधुर वाणी के द्वारा भक्तों-श्रृद्धालुओं को प्रातः 9 से मध्याह्न 12 व अपराह्न 3 से सायं 6 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का अमृतपान कराएंगे।साथ ही अखंडानंद आश्रम स्थित श्रीनृत्यगोपाल मंदिर प्रांगण में वेदज्ञ ब्राह्मणों के द्वारा अष्टोत्तरशत (108) श्रीमद्भागवत का सामूहिक पाठ होगा।इसके अलावा 17 अगस्त 2023 को प्रातः 8 बजे हवन-पूर्णाहुति एवं पूर्वाह्न 11 बजे प्रसाद वितरण व वृहद भंडारा होगा।इस महोत्सव में अनेक प्रख्यात संत, धर्माचार्य व विद्वान आदि भाग लेंगे। आयोजन के मुख्य यजमान मुरलीधर मित्तल है।
What's Your Reaction?