यज्ञसैनी वैश्य समाज ने नगर के जनता इण्टर कॉलेज में कराई दहेज रहित शादी

Nov 22, 2022 - 23:54
Nov 23, 2022 - 00:06
 0  756
यज्ञसैनी वैश्य समाज ने नगर के जनता इण्टर कॉलेज में कराई दहेज रहित शादी

हरदोई (RNI) नगर के जनता इंटर कॉलेज में यज्ञसैनी वैश्य समाज द्वारा आदर्श सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कराया गया। जिसमें क्षेत्र के कई जोड़ों की शादी कराई गई। यज्ञसैनी वैश्य समाज द्वारा किया गया यह कार्य बहुत ही दुर्लभ और  सराहनीय है। सभी दिल से इस कार्यक्रम के आयोजनकर्त्ता का आभार और धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं। इस दौरान यज्ञ सैनी वैश्य समाज के पदाधिकारियों ने दम्पतियों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगो ने हमें इस पुनीत कार्य में सहयोग का मौका दिया I ऐसे सामाजिक कार्य तथा क्षेत्र के लोगों की भलाई में जो भी कदम उठायें जायेंगे हम उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और तन मन धन से सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे I यज्ञसैनी वैश्य सत्य सेवा समिति कछौना द्वारा हमें ऐसे पुनीत एवं ऐतिहासिक क्षण के शुभ कार्य में भाग लेने तथा श्री राम दरबार की दिव्य छवि भेंट करके सेवा सम्मान दिया। उसके लिए मैं सपरिवार समिति का हृदय से साभार धन्यवाद व्यक्त करता हूँ I

इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष व यू०जे० इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक जगदीश गुप्ता, श्री जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज व एसएमडी पटेल महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ० शिवराज सिंह, शिवम मिश्रा सहित यज्ञसैनी वैश्य समाज के पदाधिकारी गण आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)