मोबाईल कोर्ट के माध्यम से भूमि संबंधी मामलों का किया जा रहा है त्वरित निराकरण

गुना (आरएनआई) कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशानुसार मोबाइल कोर्ट के माध्यम से भूमि संबंधी विवादों का आपसी सहमति के आधार पर निराकरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में ग्राम सोनखरा में स्थित वादग्रस्त भूमि सर्वे क्रमांक 452/2 रकवा 0.293 , सर्वे क्रमांक 453 रकवा 0.356 एवं 423/2/9 रकवा 1.703 के सम्बंध में आवेदक पृथी पुत्र टीका शिकारी तथा अनावेदक सुनील पुत्र लालाराम धाकड़, गिरर्राज पुत्र रामदयाल एवं संजेश पुत्र राजू वगैरह के मध्य लगभग पिछले 2 वर्ष से भूमि कब्जा सम्बन्धी विवाद चल रहा था। उक्त के संबंध में आवेदक द्वारा कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में भी आवेदन प्रस्तुत किया गया था।
वादग्रस्त भूमि के सम्बंध में न्यायालय तहसीलदार बमोरी के प्रकरण क्रमांक 0001/अ70/23 -24 आदेश दिनांक 24/8/23 से अनावेदकगण के विरुद्ध बेदखली आदेश पारित किया गया था ।उक्त आदेश के पालन में आज दिनांक को आवेदकगण को भूमि सर्वे क्रमांक 452/2, 453 का कब्जा दिया गया। उल्लेखित है की शेष भूमि क्रमांक के सम्बन्ध में व्यवहार न्यायालय से स्थगन आदेश है। मोबाइल कोर्ट आयोजन के दौरान तहसीलदार बमोरी देवदत्त गोलिया, दिलीप राजोरिया थाना प्रभारी बमोरी राजस्व निरीक्षक वृत्त बमोरी पटवारी ग्राम राजस्व, पुलिस व वन विभाग का अमला उपस्थित रहा। मौके पर गुना ग्रामीण तहसील से नायब तहसीलदार मोतीलाल पंथी राजस्व निरीक्षक शत्रुघ्न रघुवंशी हल्का पटवारी एवं चौकी उमरी से पुलिस बल उपस्थित रहा।
What's Your Reaction?






