मोबाईल कोर्ट के माध्यम से भूमि संबंधी विवादों का आपसी सहमति से किया जा रहा है निराकरण

गुना (आरएनआई) कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा प्रत्येक सप्ताह मोबाईल कोर्ट के माध्यम से तहसील अंतर्गत मौका का विवाद को निपटाने हेतु निर्देशित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी चांचौडा के निर्देशन में आज ग्राम जोहरीपुरा सर्वे न. 1398, सर्वे न. 1395 एवं सर्वे न. 1396 की पूर्वी मेड से होते हुए रास्ते को अनुविभागीय अधिकारी चांचौडा, तहसीलदार कुंभराज, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी की उपस्थिति में ग्राम मजरा जोहरीपुरा से ग्राम पटनावारी में जाने वाले कच्चे रास्ते को खुलवाया गया। मौके पर अनावेदक गुलाबसिंह पुत्र नाथूलाल लोधा को बुलाया जाकर रास्ते को चालू कराया गया, मौका पंचनामा बनाया गया। उक्त रास्ता निजी भूमि से होकर जाता है और जोहरीपुरा मजरा के लोगों के अपने ’’पटनावारी के हार’’ के खेतों पर जाने का प्रचलित रास्ता था जिसे अनावेदक गुलाबचंद, हरकचंद, वीरम एवं ओमप्रकाश प्रजापति ने बंद कर दिया था। आज राजस्व दल के द्वारा उक्त प्रचलित रास्ते को अनावेदकों की सहमति से खुलवाया गया।
इसी प्रकार मोबाइल कोर्ट व्यवस्था अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी चांचौड़ा रवि मालवीय के नेतृत्व में तहसीलदार चांचौड़ा मयंक खेमरिया एवं नायब तहसीलदार चांचौड़ा शुभम जैन द्वारा न्यायालय नायब तहसीलदार वृत रमडी के प्रकरण में पारित आदेश के पालन में अनावेदक चंदु पुत्र लक्ष्मीनारायण मीना का अवैध कब्जा हटवाया जाकर आवेदक श्याम बाबू पुत्र हजारी लाल विश्वकर्मा को कब्ज़ा सौंपा गया। उक्त कार्यवाही में राजस्व दल एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।
तहसील राघौगढ़ अंतर्गत ग्राम विजयपुर नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत मोबाइल कोर्ट अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ विकास कुमार आनंद के निर्देशन में तहसीलदार तहसील राघोगढ़ एवं अधीनस्थ राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका के अमले की उपस्थिति में ग्राम विजयपुर स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 652/2 रकवा 0.88 है. भूमि पर अनावेदक दिनेश सिंह किरार द्वारा की गई अवैध तार फैंसिंग को हटाया जाकर नगर पालिका द्वारा अपनी फैंसिंग कर मुक्तिधाम की भूमि को सुरक्षित किया गया। साथ ही अनावेदक को आ रहे रास्ते विवाद को मौके पर सुलझाया गया तथा रास्ते की चुना मार्किंग करवाई गई। मोबाइल कोर्ट की कार्यवाही से शासकीय भूमि भी अतिक्रमण मुक्त करवाई गई एवं कृषक दिनेश धाकड़ का रास्ता विवाद भी सुलझाया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






