मोबाइल सिम विक्रेता गोपाल हत्याकांड का खुलासा: 3 दबोचे:1 फरार

Nov 24, 2023 - 20:43
 0  432
मोबाइल सिम विक्रेता गोपाल हत्याकांड का खुलासा: 3 दबोचे:1 फरार

हाथरस 24 नवंबर । थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन हाइवे पर हुईं हत्या की घटना का सफल खुलासा करते हुए घटना करने वाले 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशांदेही से आलाकत्ल अवैध असलहा कारतूस बरामद किया है।।  
 उल्लेखनीय है कि गत 18 नबम्बर  को  रामदमन पुत्र त्रिलोक चन्द्र निवासी विधापति नगर वालापट्टी रोड, नई वस्ती थाना कोतवाली सदर द्वारा थाना हाथरस जंक्शन पर सूचना दी कि उसका भाई गोपाल वार्ष्णेय(उम्र करीब 22 वर्ष) जो उसके चचेरे भाई हरीश वार्ष्णेय के हाथरस जंक्शन स्थित एयरटेल स्टोर पर नौकरी करता था । गत  17 नबम्बर को घर से काम करने के लिए निकला था लेकिन घर वापस नही आया और  18 नबम्बर को उसको जानकारी हुई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके भाई की हत्या कर शव को निर्माणाधीन हाईवे के किनारे आधा मिट्टी में दबाकर डाल दिया है ।  तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन पर धारा 302/201 भादवि  बनाम अज्ञात मुकददमा पंजीकृत किया गया ।।    
 पुलिस कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक  द्वारा घटना का शीघ्र  खुलासा करते हुये घटना में शामिल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस जंक्शन को निर्दिष्ट किया गया तथा स्वॉट व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया । एसओजी टीम एवं थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा घटना के सभी तथ्यों पर विवेचना करते हुये लाभप्रद साक्ष्य संकलित किये गये । जिसके क्रम में एसओजी टीम व थाना हाथरस जंक्शन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अथक-प्रयासोपरान्त, संकलित साक्ष्यो, धरातलीय अभिसूचना संकलन, सर्विलॉस सेल की टेक्निकल ऐड आदि से संकलित सूचनाओं के उपरान्त थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रान्तर्गत 17 नबम्बर  की रात्रि में हुई गोपाल वार्ष्णेय की हत्या की घटना का सफल खुलासा करते हुये घटना में प्रकाश में आये 3 आरोपियों संदीप कुमार पुत्र सुरेशचन्द्र , विष्णु कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासीगण ग्राम रामपुर व वजीर उर्फ वजीरा पुत्र जमालुद्दीन उर्फ जालिम खाँ निवासी वीडीओ वाली गली आईटीआई के पास थाना हाथरस जंक्शन को भैरव मन्दिर मैण्डू स्टेशन के पास, हाथरस- सिकन्द्राराऊ रोड से  गिरफ्तार किया गया है । इनकी निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा व 1 खोखा कारतूस 315 बोर (आलाकत्ल) घटनास्थल से करीब 200  मीटर दूर फरौली मार्ग पर खड़ी झाडियों से बरामद किया गया है ।।  
 प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उपरोक्त घटना में गिरफ्तार आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की गयी तो तीनो आरोपियों ने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि 17 नबम्बर को हम लोगो ने अपने साथी तरुण उर्फ तन्ना पुत्र भोला निवासी हाथरस जंक्शन रेलवे पुल के नीचे के साथ शराब पी थी तथा उसकी ऑल्टो गाड़ी लेकर शराब के नशे में हम चारो लोग हाथरस-सिकन्द्राराऊ रोड पर मौज मस्ती करते हुये छीना-झपटी करने के इरादे से घूम रहे थे । हाथरस जंक्शन से हाथरस की तरफ जाते उसी रात्रि समय करीब 11 बजे हाथरस जंक्शन ओवर ब्रिज के पास रोड के किनारे एक युवक गोपाल वार्ष्णेय ने उनसे लिफ्ट मांगी, जिसे गाड़ी में बैठा लिया तथा ओवरब्रिज पार करने के बाद जैसे ही गाड़ी को तरुण उर्फ तन्ना ने रामपुर गांव की तरफ मोडा तो उक्त युवक ने विरोध किया कि उसे हाथरस जाना है । तरुण उर्फ तन्ना ने कहा कि उसकी गाड़ी में तेल कम है वह अपनी दूसरी गाड़ी लेकर आयेगा कि उसी बीच गाड़ी बन्द हो गई तब हम लोगो ने गाड़ी में धक्का मारा और गाड़ी स्टार्ट हो जाने पर निर्माणाधीन हाईवे पर पहुँच गये । तरुण उर्फ तन्ना ने कहा कि इसकी तलाशी ले लो जैसे ही हम लोगो ने उसका फोन एवं तलाशी लेनी चाही तो उसने तरुण उर्फ तन्ना से कहा कि क्या कर रहे हो मै तो तुम्हे जानता हूँ । इस पर तरुण उर्फ तन्ना व संदीप ने पकड़े जाने के डर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी । हम सभी लोगो ने उसके शव को खींचकर रोड़ के किनारे मिट्टी में दबा दिया । पकड़े जाने के डर से फोन बन्द करके इधर-उधर छिप रहे थे कि पुलिस ने हम लोगो को पकड़ लिया ।घटना में शामिल अन्य आरोपी तरुण उर्फ तन्ना की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है ।।       गिरफ्तार किए गए हत्यारोपियों में संदीप पुत्र सुरेश चन्द्र व विष्णु कुमार पुत्र स्व. राजवीर सिंह निवासीगण ग्राम रामपुर व वजीर उर्फ वजीरा पुत्र जमालुद्दीन उर्फ जालिम खाँ निवासी वीडीओ वाली गली आईटीआई के पास हैं।।  
  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी स्वॉट/एसओजी अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह, एसआई अवधेश सिंह एसओजी टीम,  हे.का.जगदीश सिंह, संदीप राघव, सचिन शर्मा सर्विलॉस टीम,सिपाही दीप चन्द्र, ललित कुमार,  परवेन्द्र, धर्मेन्द्र एसओजी टीम शामिल थे।                    

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow