'मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, अगर अमित शाह...', केजरीवाल ने दिया भाजपा को बड़ा चैलेंज
दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा हो गई है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ पांच फरवरी को मतदान होंगे। सीएम आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली की जनता से चंदा मांगा है। वहीं, कांग्रेस ने आज अपनी तीसरी गारंटी की घोषणा कर दी है।
नई दिल्ली (आरएनआई) भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, 'क्या अरविंद केजरीवाल ये बता पाएंगे कि उन्होंने झुग्गी वालों के लिए क्या किया है? हम(भाजपा) हर झुग्गी वाले को पक्का मकान दे रहे हैं। हम अभी तक 4600 मकान दे चुके हैं। वे(अरविंद केजरीवाल) झुग्गी वालों का हक छीनकर अपना शीश महल बनाने का काम करते हैं। अरविंद केजरीवाल ने बहुत कोशिश की थी मुख्यमंत्री बने रहने की लेकिन उन्हें न्याय पालिका के सामने घुटने टेकने पड़े थे।'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, '10 साल में आपने जितने झुग्गीवालों को उजाड़ा, वह सब कोर्ट में हैं। उनके कोर्ट केस वापस लो। कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहो कि सभी झुग्गीवासियों को उनकी जमीनों पर बसायेंगे। अगर अमित शाह झुग्गीवालों को उनकी जमीन पर वापस बसा देते हैं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।'
कांग्रेस ने आज 'युवा उड़ान योजना' नाम से अपनी तीसरी गारंटी की घोषणा कर दी है। यह घोषणा युवाओं के लिए है। कांग्रेस ने दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक 8500 रुपये प्रतिमाह की देने की बात कही है। इस योजना के तहत युवाओं को हर महीने 8500 रुपये मिलेंगे और एक साल की अप्रेंटिसशिप प्रदान की जाएगी।
इस योजना की घोषणा करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, 'आज महान विचारक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है जो युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। दिल्ली में युवाओं के भविष्य पर राज्य और केंद्र सरकार का कोई ध्यान नहीं है। दिल्ली में इतिहास गवाह है कि यहां जब-जब कांग्रेस की सरकार रही है तब-तब यहां के विकास को पूरे देश में लोग अग्रिम मानते आए हैं। दिल्ली में जिस जिम्मेदारी से हम वादा करेंगे उसी जिम्मेदारी के साथ उसे पूरा भी करेंगे और जनता इस बात को जानती है। मुझे पूरा विश्वास है कि 5 फरवरी को जब दिल्ली के लोग मतदान करेंगे तो इतिहास को याद करेंगे कि किसने क्या कहा और क्या किया।'
दिल्ली शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, 'ये CAG रिपोर्ट कहां से आई? दिल्ली में अभी आदर्श आचार संहिता लागू है। भाजपा चुनाव नियमों का उल्लंघन कर रही है और फर्जी खबरें फैला रही है। जब CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश ही नहीं की गई है, तो फिर आपके पास कहां से CAG रिपोर्ट आई? यह बहुत गंभीर मामला है और जो भाजपा नेता इसके बारे में बात कर रहे हैं उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा जाना चाहिए। कोई CAG रिपोर्ट नहीं है।'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर उन्होंने कहा, 'भाजपा 'बुलडोजर' पार्टी है। भाजपा ने 50 से अधिक बार झुग्गी-झोपड़ियों को उजाड़ने का अभियान चलाया है। उन्होंने कहा था कि 15 अगस्त 2022 तक सभी को पक्का मकान दें। क्या ऐसा हुआ?'
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के बयान पर भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल का नाम बदलकर कपटीवाल कर देना चाहिए क्योंकि उनकी रग-रग में कपट झलकता है। उन्हें(अरविंद केजरीवाल) रमेश बिधूड़ी को कम आंकने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।'
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को 10 गारंटी दी थी। जिनमें उन्होंने कहा था कि वे हर परिवार को 24 घंटे और 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे। 24 घंटे पेय जल और 20,000 लीटर फ्री पानी देंगे। छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा देंगे। उन्होंने दिल्ली में 500 नए स्कूल बनाने और महिलाओं एवं छात्रों के लिए बसों में मुफ्त सफर देने का वादा किया था... इस वक्त यमुना नदी के प्रदूषण का स्तर निर्धारित स्तर से 500 गुना ज्यादा है।'
अरविंद केजरीवाल ने शकूरबस्ती के झुग्गी-बस्ती इलाके में प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हमने देखा कि कैसे उनके (भाजपा) नेता झुग्गियों में सो रहे हैं। वे 5-10 साल नहीं सोए लेकिन पिछले 1 महीने से उनके नेता झुग्गियों में सो रहे हैं। उन्हें झुग्गी वालों से प्यार नहीं है। यह अमीरों की पार्टी है। उन्हें झुग्गी वालों से क्या लेना-देना? वे झुग्गी वालों को कीड़े-मकोड़े समझते हैं। उन्हें चुनाव से पहले झुग्गी वालों के वोट चाहिए और चुनाव के बाद उन्हें झुग्गी वालों की जमीन चाहिए। उन्हें उनकी जमीन और वोट दोनों से प्यार है। कल अमित शाह ने दिल्ली के कई इलाकों से झुग्गी वालों को बुलाया था। वहां उन्होंने मेरे लिए बहुत गंदी बातें कहीं। गृह मंत्री द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों की मर्यादा होनी चाहिए, लेकिन जिस तरह से उन्होंने मेरे खिलाफ शब्दों का चयन किया, उसे सुनकर कोई भी सभ्य व्यक्ति शर्मिंदा हो जाएगा। मुझे अमित शाह से कोई दुश्मनी नहीं है। उन्हें जो कहना है कहने दीजिए, मैं राजनीति में अपने सम्मान के लिए नहीं आया हूं। मैं राजनीति में लोगों और देश के सम्मान के लिए आया हूं।'
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?