मेला रिसीवर कैम्प में जल संवर्धन एवं संरक्षण गोष्ठी व भाषण प्रतियोतगिता का किया गया आयोजन
हाथरस, (आरएनआई) मेला श्री दाऊजी महाराज के रिसीवर कैंप में जल संवर्धन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जल संवर्धन के विषय पर छात्र-छात्राओं ने भाषण दिये तथा अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राहुल सिंह व सह संयोजक अमित कुशवाह द्वारा यह प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया गया। जल संवर्धन एवं संरक्षण कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का उद्घाटन साहित्य प्रकाश मिश्र मुख्य विकास अधिकारी हाथरस, सीपी सिंह वनाधिकारी, हाथरस, बल्जीत सिंह अधिशासी अभियन्ता, राजेश निगम अधिशासी अभियन्ता हाथरस, अशोक कुमार एनआरएलएम ग्राम विकास, राजेश कुमार पीपीओ, आर.के. सिंह जिला कृषि अधिकारी हाथरस, राजेश कुमार कुरील परियोजना निर्देशक, विपिन एई, मो0 मोइनुल इस्लाम, शीशपाल सिंह कार्यक्रम मुख्य संरक्षक, आदि ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ0 चतुर सिंह जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी हाथरस एवं दाऊदयाल सिंह प्रवक्ता डीआरबी इ0कॉ0 ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डॉ. एसपीएस चौहान, डॉ. राजकुमार वार्ष्णेय, प्रदीप गुप्ता, अनिल कुशवाह, आयुष प्रताप सिंह रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजेन्द्र लोहिया विद्या मन्दिर की गीत रावत कक्षा-8, द्वितीय स्थान दून पब्लिक स्कूल की आस्था पाठक, तृतीय स्थान बीएस पब्लिक स्कूल सादाबाद की छात्रा हिमांशु कक्षा-9 प्राप्त किया। विजयी प्रतियोगितयों को मुख्य अतिथि एवं उद्घाटनकर्ताओं ने प्रतीक चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। सभी प्रतियोगियों को भी सांत्वना पुरूस्कार के रूप में सर्टिफिकेट दिये गये। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक डॉ. राहुल सिंह, सहसयांजक अमित कुशवाह, संजय सेठ, सरदार सुरजीत सिंह, जुगेन्द्र सिंह, सुनील कुमार, सुषमा सिंह, कुनाल सिंह, नीलम सिंह, पातीराम सिंह, श्रीमती लक्ष्मी देवी, राजकुमार भास्कर आदि लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।
What's Your Reaction?