मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पतसेनी देहात में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम का आयोजन
हरदोई (आरएनआई)विकासखंड कछौना की ग्राम सभा पतसेनी देहात के बारात घर में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने इस कार्यक्रम के तहत उन बहादुर वीरों स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया, उनकी याद में देश के हर कोन से कलश में मिट्टी लेकर दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी। यह अमृत वाटिका एक भारत श्रेष्ठ भारत का भव्य प्रतीक बनेगी। वीरों को श्रद्धांजलि के रूप में स्थापित की जाएगी। हम सभी अलग-अलग विचारों व मतभेद व धर्म के बावजूद अनेकता में एकता की भावना से राष्ट्र को मजबूत करने में मिलकर कार्य करें। हम अच्छे नागरिक बनकर देश को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान करें। सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने ग्रामीणों से गांव की जन समस्याओं के बारे में रूबरू हुए। ग्रामीणों ने ग्राम सभा में छुट्टा गौवंश पेयजल हेतु इंडिया मार्का नल ठीक करने हेतु मांग की।ग्राम भवानीपुर से शारदा नहर तक सड़क, भवानीपुर गांव में बारात घर की मांग, काफी पात्र परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों को पात्रता आवास सूची में नाम शामिल करने की मांग की। सदस्य विधान परिषद ने बताया गांव के विकास को आगे ले जाने के लिए आपसी संवाद आवश्यक है। हम सब मिलकर बैठकर गांव के विकास के लिए कार्य योजना बनाएं, सभी की भागीदारी से गांव का विकास संभव है। गांव के विकास में हमारा साथ सदैव रहेगा। गांव को पांच हाईमास्ट की लाइटें अपनी निधि से उपलब्ध कराएंगे।
इस अवसर पर युवा भाजपा कार्यकर्ता संचित अग्रवाल, ग्राम प्रधान डॉ० मुख्तार, प्रधानाचार्य राम शंकर शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता रवीश कुमार सिंह, पूर्व प्रधान अवधेश गुप्ता, ग्राम प्रधान मोहम्मद सारिक, क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद कुदूस, सारिक, ग्राम प्रधान महेश गुप्ता, श्रीश मिश्रा, बबलू सिंह, रविंद्र सिंह चंदू, युवा नेता राहुल अग्रवाल, सिद्धपाल प्रधान प्रतिनिधि, युवा नेता गौतम कनौजिया, दुर्गेश सिंह, मदन मिश्रा, ग्राम सचिव संतोष कुमार, अयोध्या कुमार, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?