मृतक प्रमाण पत्र परिवार द्वारा उपलब्ध कराने एवं जांच के बाद ही मृतक का नाम काटा जायेगा :- जिला निर्वाचन अधिकारी
हरदोई (RNI)आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में तैयार की जा रही संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता सूची के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि मतदाता सूची का परीक्षण नियमित रूप से बीएलओ के माध्यम से कराया जा रहा है और नये नाम जोड़ने, नाम संशोधन तथा काटने आदि की प्रक्रिया की जा रही है और अंतन्तिम संक्षिप्त पुनरीक्षण सूची का प्रकाशन निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि पर किया जायेगा इसलिए अपनी आपत्तियां निर्धारित प्रारूप पर तय समयसीमा में उपलब्ध करायें।
बैठक में मृतकों के नाम मतदाता सूची से काटने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उपस्थित दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि मृतक प्रमाण पत्र उसके परिवार द्वारा उपलब्ध कराने एवं जांच के बाद ही नाम काटा जायेगा। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने प्रतिनिधियों से कहा कि अगर किसी बूथ के जर्जर होने तथा अन्य व्यवस्थायें न होने तथा बूथों के परिवर्तन के सम्बन्ध में 15 नवम्बर 2022 से पहले सूची निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा सभी दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?