मूकबधिर युवक को दो परिजन अपना पुत्र होने का कर रहे दावा, कछौना पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराने की कहीं बात

Feb 12, 2024 - 17:49
Feb 12, 2024 - 17:50
 0  783
मूकबधिर युवक को दो परिजन अपना पुत्र होने का कर रहे दावा, कछौना पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराने की कहीं बात

कछौना, हरदोई (आरएनआई) एक दिव्यांग युवक पर दो लोग पिता होने का दावा कर रहे हैं। दोनो पक्षो से पुरुष महिलाओं का जमावड़ा, ग्राम कामीपुर से 20 दिन पूर्व गायब युवक ग्राम इनायतपुर में मिला। परिजन युवक की खोजबीन हेतु इनायतपुर गांव पहुंचे। दोनो पक्षों ने अपना पुत्र होने की बात कह रहें हैं, काफी विवाद के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के परिजनों व युवक की डीएनए टेस्ट कराकर सही जानकारी होने पर युवक को असली/सही परिजन को देने की बात कहीं। समझने के बाद दोनों पक्षों के परिजन कोतवाली से वापस अपने-अपने घर चले गए।

बताते चलें कोतवाली क्षेत्र कछौना की ग्राम सभा कामीपुर निवासी राम प्यारे का 29 वर्षी पुत्र गया प्रसाद मुकबधिर है। राम प्यारे की बहन बिटोली निवासी खुटहेना से 21 जनवरी को गायब हो गया था, परिजनों ने काफी खोजबीन की, खोजबीन करते हुए थाना क्षेत्र कछौना के ग्राम इनायतपुर में गया प्रसाद के घर मिला है। राम प्यारे ने अपना पुत्र होने की बात कही। जिसपर गया प्रसाद ने कहा यह मेरे परिवार के भगवानदीन का पुत्र है, जो 9 वर्ष पूर्व मेरा पुत्र शिवपाल गायब हो गया था। दोनों पक्ष अपने-अपने तर्क से पुत्र होने का दावा करने लगे। दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति पैदा हो गई। दोनों पक्षों की तरफ से कोतवाली कछौना में सोमवार को पुरुष महिलाएं पहुंच गये, अपने-अपने तर्क से अपना पुत्र होने की पुष्टि कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने पूरे मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। दोनों पक्षों की सहमति से डीएनए जांच कराई जाएगी। जिससे सही मायने में असली परिजन की पुष्टि होगी। इस हाई वोल्टेज ड्रामा से कछौना कोतवाली में सैकड़ो पुरुष महिलाओं का जमावड़ा बना रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)