मुफ्त में सामान लेने के लिए दुकान में मची भगदड़, 30 सेकेंड में खाली हो गया स्टोर
पर्थ के स्ट्रीटएक्स स्टोर के मालिक ने बॉक्सिंग डे सेल के तहत एलान किया था कि लोग आएं और स्टोर को लूट लें। रविवार सुबह जैसे ही स्टोर खुला तो यहां भगदड़ मच गई। बड़ी संख्या में लोगों ने स्टोर में घुसकर सामान लिया। स्टोर में रखी गईं 400 से ज्यादा चीजें महज 30 सेकेंड में गायब हो गईं।
पर्थ (आरएनआई) ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में एक स्टोर पर मुफ्त में सामान लेने के लिए भगदड़ मच गई। लोग धक्का-मुक्की करते हुए स्टोर में घुसे और यहां से सामान लिया। इस भगदड़ में कुछ लोग घायल भी हो गए। दुकान में भगदड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पर्थ के स्ट्रीटएक्स स्टोर के मालिक ने बॉक्सिंग डे सेल के तहत एलान किया था कि लोग आएं और स्टोर को लूट लें। रविवार सुबह जैसे ही स्टोर खुला तो यहां भगदड़ मच गई। बड़ी संख्या में लोगों ने स्टोर में घुसकर सामान लिया। स्ट्रीटएक्स स्टोर के मालिक डैनियल ब्रैडशॉ ने क्रिसमस से पहले घोषणा की थी कि लोग आएं और उनके स्टोर को लूटकर ले जाएं। उनकी टीशर्ट बांटने की योजना थी।
स्टोर मालिक ने कहा स्टोर में रखी गईं 400 से ज्यादा चीजें महज 30 सेकेंड में गायब हो गईं। हम अपने ग्राहकों को कुछ मजेदार देना चाहते थे। हमने पूरे स्टोर को मुफ्त कर दिया था। इस दौरान लोग पहुंचे और सामान लिया। ब्रैड शॉ ने कहा कि पुलिस इस बार नहीं आई। कोई घायल नहीं हुआ है। वहीं सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो सामने आए। इनमें लोग दूध पी रहे हैं और एक-दूसरे पर खाना फेंक रहे हैं।
एक महिला ने कहा कि स्टोर पर मची अफरातफरी में एक युवक ने उसके बेटे के सिर पर मुक्का मारा और उसका सामान छीन लिया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें सैकड़ों लोग पर्थ में स्ट्रीटएक्स नामक दुकान की ओर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें हेलमेट लगाए और शोल्डर पैड पहने एक व्यक्ति देखा गया जो दुकान में घुसने के लिए धक्का-मुक्की कर रहा है। स्टोर का शटर खुलते ही लोग दौड़ पड़े। इस दौरान कुछ लोगों को चोटें आईं हैं। वीडियों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का आलम है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?