मुझे बोलने नहीं देते, स्पीकर रोक देते हैं... लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर भड़के राहुल गांधी
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है। बुधवार को नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सदन में उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें सदन में नियमों के अनुसार आचरण करने की नसीहत दी थी। जिस पर हंगामा हो गया।

नई दिल्ली (आरएनआई) केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि देश में नक्सली हिंसा में 81 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि नागरिकों और सुरक्षा बलों की मौतों में 85 प्रतिशत की कमी आई है। राय ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) के खतरे को समग्र रूप से संबोधित करने के लिए सरकार ने 2015 में एलडब्ल्यूई से निपटने के लिए राष्ट्रीय नीति और कार्य योजना को मंजूरी दी है।
उन्होंने एक लिखित उत्तर में कहा, 'वामपंथी उग्रवादियों द्वारा हिंसा की घटनाएं जो 2010 में अपने उच्चतम स्तर 1,936 पर पहुंच गई थीं, 2024 में घटकर 374 रह गई हैं, यानी 81 प्रतिशत की कमी आई है। इस अवधि के दौरान कुल मौतों (नागरिकों + सुरक्षा बलों) की संख्या भी 85 प्रतिशत घटकर 2010 में 1,005 से 2024 में 150 हो गई है।'
मंत्री ने कहा कि पिछले छह वर्षों के दौरान वामपंथी उग्रवादियों द्वारा हिंसा की घटनाएं जो 2019 में 501 थीं, 2024 में घटकर 374 हो गई हैं, यानी 25 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान कुल मौतों (नागरिकों और सुरक्षा बलों) की संख्या भी 26 प्रतिशत घटकर 2019 में 202 से 2024 में 150 हो गई है।
कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव का नोटिस दिया है। अमित शाह द्वारा कांग्रेस सांसद और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ आरोप लगाने के चलते यह नोटिस दिया गया है।
जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास से नकदी मिलने के मामले पर भाजपा सांसद और राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने सभी राजनीतिक पार्टियों से संपर्क किया है और इस मुद्दे पर उनके विचार जाने हैं। इससे पहले राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने भी इस मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से चर्चा की थी।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि 'मुझे नहीं पता कि क्या चल रहा है। मेरी अपील है कि मुझे बोलने दिया जाए, लेकिन जब भी मैं खड़ा होता हूं, मुझे बोलने नहीं दिया जाता। ये सदन चलाने का तरीका नहीं है। स्पीकर उठे और एकदम से चले गए और सदन स्थगित कर दिया। नेता विपक्ष को बोलने का समय दिया जाता है। लोकतंत्र में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की भी जगह होती है, लेकिन विपक्ष को बोलने ही नहीं दिया जा रहा है।' दरअसल लोकसभा की कार्यवाही के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नेता प्रतिपक्ष को सदन में नियमों के तहत आचरण करने की सलाह दी थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत सदन को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






