मुजफ्फरपुर में DRI ने जब्त की विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप- दो गिरफ्तार

Sep 27, 2024 - 15:50
Sep 27, 2024 - 18:17
 0  1.2k
मुजफ्फरपुर में DRI ने जब्त की विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप- दो गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) मुजफ्फरपुर में डीआरआई ने कंटेनर से दिल्ली जा रही करोड़ों रुपए की विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप को जब्त किया. इस कारवाई के दौरान टीम ने कई जगहों नाकाबंदी की थी. जब्त उत्तराखंड नंबर की कंटनेर के अंदर तहखाना बना था जिसे खोलने के बाद तकरीबन एक करोड़ 30 लाख रुपये की दक्षिण कोरिया निर्मित एस्से लाइट ब्रांड की सिगरेट बरामद की गई. वही मौके से चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान यूपी के रहने वाले बताए गए हैं. डीआरआइ ने दोनों से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीआरआई को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नंबर वाली कंटेनर में विदेशी सिगरेट तस्करी करके मुजफ्फरपुर के रास्ते दिल्ली ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर डीआरआइ की टीम ने मैठी टोल प्लाजा से लेकर मोतीपुर तक नाकाबंदी की. जिसके बाद मोतीपुर में कंटेनर को पकड़ लिया गया. कंटेनर का गेट खुलवाया गया तो कंटेनर पूरा खाली था. लेकिन, अंदर जाने पर दिखा कि नट वोल्ट से एक बॉक्स कसा गया है. उसको खोला गया तो उसके अंदर तकरीबन 10 लाख 30 हजार सिगरेट का स्टिक था. यह सिगरेट की खेप म्यांमार से तस्करी करके गुवाहाटी लाया गया था. वहां से मुजफ्फरपुर के रास्ते दिल्ली ले जाया जा रहा था. जिसे डीआरआई की टीम मुजफ्फरपुर में ही दबोचा लिया. वही छानबीन के दौरान पता चला है कि एक सिरगेट की कीमत 15 से 20 रुपये इंडियन आंकी गयी है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow