मुजफ्फरपुर में वन विभाग की टीम ने दर्जनों किंग कोबरा किया रेस्क्यू
इन दिनो कभी बारिश और कभी चिलचिलाती धूप से जहा एक तरफ लोगों का हाल बेहाल है वही दूसरी ओर जानवर और जमीन पर रेंगने वाले जीवों की भी यही स्थिति है!, इन दिनो खासकर मिट्टी के घरों में सांप -कीरों मकोड़ो के निकलने का खतरा ज्यादा रहता है, इसी दौरान सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर में वन विभाग की टीम ने दर्जनों किंग कोबरा के बच्चे को एक घर से रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के दौरान लोगो की भीर उमर पड़ी. हालाकि रेस्क्यू टीम ने सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर सभी को साथ लेकर चला गया.
मुजफ्फरपुर : इन दिनो कभी बारिश और कभी चिलचिलाती धूप से जहा एक तरफ लोगों का हाल बेहाल है वही दूसरी ओर जानवर और जमीन पर रेंगने वाले जीवों की भी यही स्थिति है!, इन दिनो खासकर मिट्टी के घरों में सांप -कीरों मकोड़ो के निकलने का खतरा ज्यादा रहता है, इसी दौरान सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर में वन विभाग की टीम ने दर्जनों किंग कोबरा के बच्चे को एक घर से रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के दौरान लोगो की भीर उमर पड़ी. हालाकि रेस्क्यू टीम ने सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर सभी को साथ लेकर चला गया.
बताया गया की तिरहुत वन प्रमंडल पदाधिकारी मुजफ्फरपुर द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में गुरुवार को वन विभाग के रेस्क्यू टीम द्वारा सरैया थाना क्षेत्र के खैरा गांव में एक घर के अंदर तीन कमरे में अलग अलग मिट्टी के अंदर बिल में छुपे 16 कोबरा सांप के बच्चे और उनके फूटे हुए मैच्योर अंडे बरामद किए गए.
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब चार घंटा लगा. सभी तीनों कमरे के मिट्टी के फर्श की खुदाई कर सभी सांप को बारी बारी से सुरक्षित निकाल लिया गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में वन विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन के साथ रेस्क्यू टीम के रजनीश कुमार शशि शेखर और मोती सहनी और राजू झा सम्मिलित रहे.
What's Your Reaction?