मुजफ्फरपुर में दो महिला सिपाही को लगी गोली, मिस फायरिंग की वजह से..
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जहा बताया जा रहा है मिस फायरिंग होने से दो महिला सिपाही के पैर में गोली लग गई, जिससे आनन फानन में इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भेजा है, बताया जा रहा है गोली पैर में लगी है, जिसे निकालकर दी गई है, दोनो अभी इलाजरत है.
मामले में एसडीपीओ टाउन 2 विनीता सिन्हा ने बताया की गोपालगंज की जिला पुलिस मुजफ्फरपुर के झंपहा स्थिति सीआरपीएफ कैंप में फायरिंग प्रैक्टिस करने आई हुई है, इसी दौरान मिस फायरिंग होने की वजह से दो महिला सिपाही के पैर में गोली लग गई, हालाकि दोनो अभी सुरक्षित है, और इलाजरत है.
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)