मुजफ्फरपुर में जिलेभर में शान से लहराया तिरंगा : डिप्टी सीएम ने किया झंडोतोलन

Aug 15, 2024 - 18:30
Aug 15, 2024 - 19:46
 0  3.8k

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) आजादी के वीर सपूतों को याद करते हुए 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर मुजफ्फरपुर में हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण वातावरण में आजादी का राष्ट्रीय पर्व मनाया गया. सबसे पहले मुख्य कार्यक्रम शहिद खुदीराम बोस मैदान में परेड सलामी डिप्टी सीएम सह प्रभारी मंत्री विजय सिन्हा को दी गई, जिसके बाद उन्होंने झंडोतोलन किया गया. कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने कइयों को सम्मानित भी किया. जिसके बाद आयुक्त कार्यालय, आइजी कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, एसएसपी कार्यालय, एसडीएम कार्यालय सहित सरकारी कार्यालयों में झंडोतोलन किया गया.

इधर थानों और प्रखंड मुख्यालयों और सरकारी कार्यालयों में झंडा फहराया गया. आपको बता दें की गायघाट थाना में प्रशिक्षु डीएसपी सह एसएचओ पूजा कुमारी ने झंडोतोलन किया जबकि बेनीबाद थाना में अभिषेक कुमार ने झंडोतोलन किया. वही गायघाट प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ डॉ संजय कुमार राय ने झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी. इस दौरान गायघाट आईसीडीएस, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सरकारी कार्यालयों में झंडा फहराया गया. इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य, समाजसेवी और आम लोग इस जश्न ए आजादी के कार्यक्रम में मौजूद रहे.

आपको बता दें की बोचहा, कटरा, रामपुरहरी, गरहा, मुशहरी, सिकंदरपुर, नगर, अहियापुर, मीनापुर, कांटी, पारू, कुढ़नी, मनियारी, सकरा, साहेबगंज, सरैया, तुर्की, काजीमहमदपुर, ब्रह्मपुरा, बेला सहित तमाम थानों में शान से झंडोतोलन किया गया, वही विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानो में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई. 

जबकि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुजफ्फरपुर शहर में रामगढ़ परिवार के द्वारा 601फिट लंबा तिरंगा यात्रा भी निकाला गया. मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मालूम हो की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की दीवानगी भी लोगो मे खूब देने को मिली.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow