मुजफ्फरपुर पहुंचे मं सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, कहा- सरकार की योजनाओं के तहत सब्जी उत्पादन
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और गोपालगंज के दौरे पर हैं। उन्होंने अपने विभाग की समीक्षा बैठक के बाद मुजफ्फरपुर के अतिथि सभागार में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत सब्जी उत्पादन करने वाले किसानों के लिए महत्वपूर्ण काम किए जा रहे हैं, जिससे उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है।
डॉ कुमार ने सब्जी विपणन और प्रसंस्करण सहकारी समिति में अधिसंरचना निर्माण का शिलान्यास भी किया। यह कदम किसानों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और उनकी आय बढ़ाने के लिए उठाया गया है। इससे सब्जी उत्पादकों को अपनी उपज के लिए बेहतर बाजार और प्रसंस्करण सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
What's Your Reaction?






