मुजफ्फरपुर पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबिद पात्रा: बजट पर चर्चा

Feb 21, 2025 - 18:10
Feb 21, 2025 - 18:25
 0  702

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) मुजफ्फरपुर पहुचे राज्य सभा सांसद सह बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संविद पात्रा जहां चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में 25-26 के बजट पर चर्चा की..चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि चेंबर ऑफ कमर्स के लोगो ने टैक्स को लेकर दस लाख रुपये की मांग की थी जो बित्त मंत्री ने  12 लाख कसर दिया.चर्चा समाप्त होने के बाद संदीप पात्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा मोदी सरकार के विजन और बिहार के विकास के लिए की गई घोषणाओं को बहुत ही बारीकी से बताया..इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार और बजट दोनो एक ही अक्षर  से शुरू होते हैं.जब तक बिहार के विकास से देश का विकाश होगा..इस दौरान कहा कि फ्रूट सब्जी अन्यदात के लिए इस बजट सत्र में विशेष प्रावधान किए गए हैं..इस दौरान लीची को लेकर पूछे गए सवालों पर उन्होंने टालमटोल जबाब दिया..इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर चुटकी लेते नजर आए.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow