मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टर-कमिश्नर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से बैठक कर दिये आवश्‍यक निर्देश

खाद, बीज की समय सीमा में उपलब्‍धता एवं वितरण की उचित व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें - मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव कालाबाजारी, नकली उर्वरक विक्रय और अवैध भण्‍डारण पर करें त्‍वरित कार्यवाही, साइबर क्राईम और डिजिटल अरेस्‍ट जैसे अपराधों पर करें त्‍वरित कार्यवाही। 

Nov 22, 2024 - 21:36
Nov 22, 2024 - 21:37
 0  297
मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टर-कमिश्नर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से बैठक कर दिये आवश्‍यक निर्देश

गुना (आरएनआई) मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टर-कमिश्नर से बैठक ली गयी। जिसमें किसानों से संबंधित मुद्दों जैसे खाद उर्वरक और बीज वितरण, धान व सोयाबीन खरीदी संबंधी व्यवस्थाएं, नरवाई प्रबंधन, पराली प्रबंधन, राजस्व महाअभियान 3.0, मिलावटखोरी रोकथाम, धरती आबा जनजाति ग्राम उत्‍कर्ष अभियान, सीएम हेल्पलाइन एवं प्रदेश की कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

जिला कलेक्ट्रेट गुना के एनआईसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से  संभागायुक्त ग्वालियर मनोज खत्री, कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मुख्‍यमंत्री द्वारा समीक्षा के दौरान सभी कलेक्‍टर्स को निर्देशित किया गया कि खाद, बीज की समय सीमा में उपलब्‍धता एवं वितरण की उचित व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें। बीज प्रदाय संस्‍थाओं एवं विक्रेताओं के प्रतिष्‍ठान पर निरीक्षण कराये जावें एवं नमूने लेकर विश्‍लेषण कराया जावे। बीज की गड़बड़ी या शिकायत आने पर सीड एक्‍ट एवं सीड कंट्रोल आर्डर के अंतर्गत कार्यवाही की जावे। पराली जलाने की रोकथाम हेतु भी कदम उठाये जाएं और प्रदूषण नियंत्रण हेतु आवश्‍यक व्‍यवस्‍था सुनिश्चित की जावे। इसके अलावा प्राकृतिक खाद उपयोग कर खेती करने वाले किसानों को प्रोत्‍साहित किया जाये। 

राजस्‍व महाअभियान 3.0 दिनांक 15 दिसम्‍बर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राजस्‍व से संबंधित लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। 

दिनांक 11 दिसम्‍बर 2024 को आयोजित होने वाली गीता जयंती के उपलक्ष्‍य में गीता जयंती पर आधारित लघु चित्रों की प्रदर्शनी लगवायी जावे। 08 से 11 दिसम्‍बर 2024 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए नगरीय निकायों को टारगेट तय किया जावे। इस अवसर पर गीता से संबंधित साहित्‍य गतिविधियों को बच्‍चों से अवगत कराया जावे। इस पर संवाद एवं चर्चा करायी जावे। 

‘’स्‍वनिधि भी स्‍वाभिमान भी’’ पखवाड़ा अंतर्गत दिनांक 18 नवम्‍बर से 02 दिसम्‍बर 2024 तक आयोजित होने वाले अभियान के तहत शीतल मौसम को देखते हुए नगरीय निकाय स्‍तर पर रैनबसेरा की व्‍यवस्‍था की जाये। इस दौरान लोगों को जनकल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जाना सुनिश्चित करें। 

इसी प्रकार ‘धरती आबा जनजाति ग्राम उत्‍कर्ष अभियान’ अंतर्गत अपने विभाग की कार्ययोजना लक्षित हितग्राहीवार, परिवार, ग्रामवार एवं जिला स्‍तर पर जिलावार तैयार की जावे और इसकी सतत मॉनिटरिंग की जावे। 

साइबर क्राईम, डिजिटल अरेस्‍ट एवं एआई जैसे कार्यो से लोगों को बचाने के लिए व उनके नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किया जावे और हर जिले में एक साइबर सेल बनाया जावे। इसी प्रकार आगामी परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए साउंड व्‍यवस्‍था पर नियंत्रण किया जावे और डीजे पर प्रभावी प्रतिबंध की कार्यवाही जारी रहे। आगामी मकर संक्राति के त्‍यौहार को देखते हुए यह देखने में आया है कि ब्रिज के ऊपर पतंग की डोर से दुर्घटनाएं हो रही है, इसके लिए निकायों के माध्‍यम से ब्रिज के ऊपर जाली लगवायी जावे। 

कानून व्‍यवस्‍था की समीक्षा के दौरान मुख्‍यमंत्री द्वारा सख्‍त निर्देश दिये गये कि नशीले पदार्थो के सेवन पर पाबंदी लगायी जावे। अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध अभियान चलाएं और नजदीकि राज्‍यों के सीमावर्ती जिलों से संपर्क कर इसकी सप्‍लाई चेन को तोड़ा जावे, इसके लिए खूफिया तंत्र को मजबूत कर प्रभावी कार्यवाही की जावे। आदतन अपराधियों को चिन्हित करने के लिए कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्‍त रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow