मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने सुरसा ब्लॉक में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, लापरवाही पर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
हरदोई (आरएनआई) मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लाक सुरसा के कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ,आर0आर0सी0 सेन्टर फर्दापुर,विकास खण्ड कार्यालय सुरसा,बाल विकास परियोजना कार्यालय ,टी0एच0आर0 प्लांट बिराहिमपुर, अस्थायी गौ आश्रय स्थल बिराहिमपुर का निरीक्षण किया। सीडीओ ने कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मे शिक्षण कक्षों, छात्रावास,, किचन,शौचालय, परिसर एवं नव निर्मित छात्रावास तथा निर्माणाधीन कम्प्यूटर लैब का निरीक्षण किया गया। परिसर में बालिकाओं हेतु खेल का मैदान विकसित कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी,सुरसा को दिये गये। निर्माणाधीन 02 कम्प्यूटर लैब कार्यदायी संस्थाओं से शीघ्र पूर्ण करवाने निर्देश जिला समन्वयक निर्माण को दिये गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्मित कराये गये छात्रावास का संचालन अभी तक प्रारम्भ न होने पर आपत्ति व्यक्त की गयी। विभागीय अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ सामान आ गया तथा बेडिंग आपूर्ति हेतु टेण्डर हो गया है,जिसकी आपूर्ति दो माह में करने हेतु चयनित फर्म द्वारा कहा गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 15 दिन में फर्म से सामग्री आपूर्ति कराने व छात्रावास संचालन के निर्देश दिये गये।
कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय,सुरसा को उपलब्ध कराये गये निशुल्क बैग जो इसी शिक्षण सत्र में जुलाई,2024 में उपलब्ध कराये गये तो फट चुके हैं। मौके पर उपस्थित वार्डेन एव खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा भी अवगत कराया गया कि फर्म द्वारा घटिया स्कूल बैग की आपूर्ति की गयी। विभागीय अधिकारियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि अभी तक बैगस् का भुगतान नहीं हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी कर कठोर कार्यवाही कराने तथा फर्म का भुगतान रोकने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये गये। यह भी निर्देश दिये गये कि सभी 20 कस्तुरबा गांधी विद्यालयों में आपूर्तित बैग की जॉच कराकर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय वार्डेन वसुधा, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक निर्माण तथा खण्ड विकास अधिकारी सुरसा कविता अवस्थी तथा उपायुक्त,श्रम रोजगार रवि प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।
आर0आर0सी0 सेन्टर फर्दापुर का निरीक्षण किया गया। आर0आर0सी0 सेन्टर पर बने नैडप संचालित न पाये जाने पर नैडप संचालन हेतु एक प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये गये। आर0आर0सी0 सेन्टर का संचालन एवं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराने तथा वर्मी से उत्पादित खाद का समुचित निस्तारण के निर्देश सचिव गरिमा कुशवाहा एवं खण्ड विकास अधिकारी सुरसा कविता अवस्थी तथा उपायुक्त,श्रम रोजगार रवि प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।
विकास खण्ड कार्यालय एवं परिसर सुरसा, बाल विकास परियोजना कार्यालय सुरसा का निरीक्षण किया गया। भवन पंजिका प्रस्तुत न कर पाने के कारण श्री रमेश कुमार,वरिष्ठ सहायक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी तथा अभिलेख प्रस्तुत न करने तक वेतन बाधित कर दिया गया। बाल विकास परियोजना कार्यालय सुरसा में अभिलेखों का रख-रखाव दुरूस्त न पाये जाने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
तदोपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा टी0एच0आर0 प्लांट विराहिमपुर सुरसा एवं अस्थायी गौ आश्रय स्थल बिराहिमपुर का निरीक्षण किया गया। गौशाला में पशुओं को सर्दी से बचाव हेतु समुचित प्रबन्ध न किए जाने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए तत्काल सर्दी से बचाव हेतु तिरपाल की व्यवस्था कराने के निर्देश सचिव शिवओम बाजपेई एवं खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी,सुरसा श्रीमती कविता अवस्थी एवं उपायुक्त,श्रम रोजगार श्री रवि प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?