मुख्य विकास अधिकारी ने संधई बेहटा जूनियर स्कूल का किया औचक निरीक्षण
हरदोई (आरएनआई) आज मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा बावन विकास खण्ड के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय सधई बेहटा का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजूषा रानी, सहायक अध्यापक पुष्पा वर्मा, राजकुमारी, साधना उपस्थित पाए गए दो अनुदेशक स्वेता वर्मा, दुर्गेश पांडेय अनुपस्थित पाए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय के शौचालय में ग्राम प्रधान को साफ सफाई कराए जाने हेतु सफाई कर्मी को नियमित भेजने हेतु निर्देशित किया तथा दिव्यांग शौचालय को क्रियाशील कराए जाने के निर्देश दिए। विद्यालय में एमडीएम के अंतर्गत तहरी बनाई जा रही थी। मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की शिक्षा, गुणवत्ता देखकर खुशी जताई एवं एवं शैक्षिक स्तर की सराहना की। जिला समन्वयक (एम डी एम), खंड शिक्षा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी बावन, एआरपी अभिषेक उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी बावन को विद्यालय में उपलब्ध अतिरिक्त शीट को (अन्यत्र विद्यालयों जिनमे कम हो) में भेजे जाने हेतु हेतु निर्देशित किया गया। तथा प्रधानाध्यापिका को विद्यालय में नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति बढ़ाए जाने एवं शिक्षा व्यवस्था में और सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया। सधई बेहटा के बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय काशीपुर का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में कक्षा 1 व 2 के बच्चों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। उनके द्वारा विद्यालय की भौतिक अवस्थापना सुविधाएं देखी, जिससे संतुष्ट होने के उपरांत बच्चों को परीक्षा फल वितरित कर नवीन पाठ्यक्रम की पुस्तकें उपलब्ध कराई। ग्राम प्रधान को दिव्यांग शौचालय की कमियों को दूर कर जल्द पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। रसोई घर में बनाई गई तहरी एवं मसालों की गुणवत्ता को चेक किया। उन्होंने समस्त अध्यापकों को शिक्षा व्यवस्था में और सुधार करने के निर्देश दिये।
What's Your Reaction?