मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण
मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण
हरदोई (आरएनआई)आज मुख्य विकास अधिकारी, हरदोई सौम्या गुरूरानी द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य की गुणवत्ता परखने एवं मिशन कायाकल्प में विद्यालयों में कराये गये कार्याे को परखने हेतु प्राथमिक विद्यालय, अब्दुलपुरवा ब्लाक सुरसा, प्राथमिक विद्यालय पोखरी, उच्च प्राथमिक विद्यालय पोखरी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय महोलिया शिवपार का निरीक्षण किया गया। विद्यालयो में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आधारभूत सुविधाएं शौचालय, पेयजल,साफ-सफाई, रसोई घर एवं भोजन की गुणवत्ता का सूक्ष्य निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय अब्दुलपुरवा का शैक्षिक स्तर संतोषजनक पाया गया जबकि प्राथमिक विद्यालय पोखरी, उच्च प्राथमिक विद्यालय, पोखरी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय महोलिया शिवपार का शैक्षिक स्तर अत्यंत ही असंतोषजनक पाया गया । उच्च प्राथमिक विद्यालय पोखरी के बच्चों को राष्ट्रपति एवं देश के नाम जैसे सामान्य श्रेणी के प्रश्नों के उत्तर भी नहीं दिये जा सके। इसी प्रकार महोलिया शिवपार में लौह पुरूष सरदार पटेल के बारे में बच्चों को जानकारी नहीं थी, जबकि कक्षा में लौह पुरूष का चित्र लगा हुआ था।
प्राथमिक विद्यालय अब्दुलपुरवा में पंजीकृत 182 बच्चो के सापेक्ष 09, प्राथमिक विद्यालय पोखरी में 159 बच्चों के सापेक्ष 07, उ0प्र0 विद्यालय पोखरी में पजीकृत 100 बच्चों के सापेक्ष 08, उ0प्रा0वि0 धियर महोलिया में पंजीकृत 180 बच्चों के सापेक्ष 06 अध्यापक तैनात हैं। इतनी बड़ी संख्या में अध्यापको तैनाती होने के बाद षिक्षा की गुणवत्ता निम्न श्रेणी की पाया जाना अध्यापकगणों की कर्तव्य विमुखता एवं शिक्षण के प्रति लापरवाही का द्योतक है। इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय, पोखरी, उ0प्रा0वि0, पोखरी एवं महोलिया शिवपार के शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर, कार्यवाही करने एवं पर्यवेक्षकीय उत्तरदायित्व हेतु जिला समन्वयक, गुणात्मक शिक्षा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी, बावन का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देष जिला बेसिक शिक्षा अधिकरी को दिये गये। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, बावन डा0राम प्रकाश, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बावन राम कुमार द्विवेदी एवं जिला समन्वयक एम0डी0एम0 मंयक त्रिपाठी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?