मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण
हरदोई (आरएनआई)आज मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा प्राथमिक विद्यालय कन्जड़पुरवा ब्लाक टड़ियावां, आंगनवाड़ी केन्द्र कंजड पुरवा एवं विकास खण्ड कार्यालय सुरसा तथा अस्थायी पशु आश्रय स्थल उमरापुर का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय कन्जड़पुरवा में पंजीकृत 136 बच्चों के सापेक्ष 70 बच्चे उपस्थित पाये गये। विद्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने रिक्त भूमि पर किचेन गार्डेन बनाये जाने के निर्देष दिये। शौचालय का निरीक्षण करने पर गन्दे पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इंचार्ज प्रधानाध्यापक ममता तिवारी को सचेत करते हुए दैनिक साफ-सफाई कराने के निर्देष दिये। आंगनवाड़ी केन्द्र कन्जड़पुरवा में पंजीकृत 40 बच्चों के सापेक्ष मात्र 08 बच्चे ही उपस्थित पाये गये साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकत्री उर्मिला देवी अनुपस्थित थीं। मौके पर बच्चों के शिक्षण कार्य हेतु केन्द्र को उपलब्ध करायी गयी सामग्री, वजन मषीन एवं लंबाई मापने का उपकरण पैक करके रखे गये थे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि आंगनवाड़ी केन्द्र का संचालन ठीक प्रकार से नहीं किया जाता और न ही उपकरणों एवं अध्ययन सामग्री का प्रयोग किया जाता है। केन्द्र पर आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक वालपेन्टिंग भी नहीं करायी गयी थी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्री उर्मिला का मानदेय बाधित करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देषित किया गया। तदोपरांत विकास खण्ड कार्यालय सुरसा का निरीक्षण किया गया तथा स्थापना पटल के अभिलेख अधूरे पाये जाने पर पटल सहायक कामता प्रसाद का वेतन अभिलेख पूर्ण होने तक बाधित कर दिया गया। इसके अतिरिक्त ब्लाक परिसर में स्थापित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों का रख-रखाव अव्यवस्थित पाये जाने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू वर्मा को चेतावनी देते हुए अभिलेखों का रख-रखाव सुव्यवस्थित ढंग से कराये जाने के निर्देष दिये गये। अस्थायी गौ आश्रय स्थल उमरापुर काा निरीक्षण करते हुए जाड़े में पषुओं हेतु तिरपाल की व्यवस्था कराने तथा साड़ों की संख्या अधिक पाये जाने पर गाय एवं साड़ हेतु गौषाला में पृथक-पृथक व्यवस्था कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायतसचिव को निर्देष दिये गये। निरीक्षण के समय सुशील कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, सुरसा डा0 शालिनी पाण्डेय, पशु चिकित्सा अधिकारी, सुरसा, रजनीकांत सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं शिव ओम पाण्डेय, ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?