मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की अंतर्विभागीय बैठक की गई

Sep 23, 2023 - 16:41
Sep 23, 2023 - 16:41
 0  594
मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की अंतर्विभागीय बैठक की गई

शाहजहाँपुर। (आरएनआई) श्रीमान मुख्य चिकित्सा  अधिकारी महोदय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी  सभागार में  विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की अंतर्विभागीय बैठक की, जिसमे उक्त कार्यक्रम से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियो ने प्रतिभाग किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद के समस्त चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अपने अपने ब्लाकों में एच0आर0 ए0 ग्रामों मेंप्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य योजनाओं का क्रियान्वयन कराएं।

साथ ही अन्य विभाग अपने अपने तय कार्यक्रमों के अनुसार विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अपना योगदान दें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने सभी को निर्देशित किया कि इस समय बरसात का मौसम है, जल भराव की समस्या अधिक है, बीमारियों के फैलने की संभावना अधिक है, इसलिए साफ सफाई और छिड़काव पर अधिक जोर दिया जाए।
 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने कहा की प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम 03 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक चलाया जाएगा तथा दिनांक 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा । उन्होंने ने जनमानस से अपील किया कि सभी लोग संचारी रोग के प्रति जागरूकता अपनाएं तथा अपने आस पास सफाई रखें कहीं भी जलभराव ना होने दें।

इस अभियान में निम्न विभाग सहयोग कर रहे है। जैसे नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग,स्वास्थ्य विभाग,पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग ,दिव्यांगजन एवम सशक्तिकरण विभाग कृषि एवं सिंचाई, और सूचना एवं उद्यान विभाग अपने -अपने विभागों से संबंधित  विभिन्न गतिविधियों का संचालन करेंगे।

नगर विकास विभाग  साफ-सफाई फागिंग तथा शुद्ध पेयजल का प्रयोग, खुले में शौच ना करना तथा मच्छरों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान का संचालन करना। पंचायती राज विभाग/ग्राम  विकास विभाग  ग्राम प्रधान ग्राम संचारी अभियान के नोडल होंगे। जिससे ग्राम स्तर पर साफ-सफाई हाथ धोना शौचालय की साफ-सफाई तथा घर से जल निकासी हेतु जनजागरूकता हेतु प्रचार प्रसार तालाबों  की साफ-सफाई छिड़काव आदि करेंगे। 

बाल विकास एवम पुष्टाहार विभाग कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण करना व पुष्टाहार उपलब्ध कराना, विकलांग कुपोषित बच्चों को अति कुपोषित बच्चों की भांति पुष्टाहार टेक होम रोज होम राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ।

शिक्षा विभाग  क्लोरिनेशन डेमो के जल को उबालना  साबुन से हाथ धोना शौचालय के प्रयोग हेतु जागरूकता करेंगे ।
पशुपालन विभाग  पशुपालकों का संवेदीकरण सूअर बाड़ों को आबादी से दूर स्थापित स्थापित किया जाना ।

कृषि एवं सिंचाई विभाग  जमे हुए पानी में मच्छरों के प्रजनन को रोकने तथा सिंचाई के वैकल्पिक उपायों पर अपनी तकनीकी सलाह ,नहरों के आसपास झाड़ियों की साफ-सफाई मच्छर रोधी पौधों का उगाया जाना और पौध शाला से पौधों तथा बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

चिकित्सा शिक्षा विभाग जनपद स्तरीय आर0आर0टी0 टीम के सदस्य के रूप में आउट ब्रेक रेस्पॉन्स तथा नीति निर्धारण में सहायता ,दिमागी बुखार एवं वेक्टर जनित रोगों तथा जल जनित रोगों की जाँच तथा आवश्यकतानुसार सर्ज कैपेसिटी की व्यवस्था ,निर्धारित प्रपत्रों /पोर्टल के माध्यम से ससमय रिपोर्टों का  प्रेषण ,न्यूरो-रिहैबिलिटेशन। स्वास्थ्य विभाग संचारी  तथा दिमागी बुखार  केसेज़ की निगरानी, ई कवच पोर्टल पर अपलोड की गई लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची के अनुसार जाँच हेतु व्यवस्था करना, क्षय रोगियों के दीर्घ कालिक उपचार की व्यवस्था ,रोगियों के परिवहन हेतु रोगी वाहन की व्यवस्था, वाहक नियंत्रण गतिविधियां तथा मोनिटरिंग।

उद्यान विभाग  सार्वजनिक उद्यमों एवं विद्यालयों में मच्छर रोधी  पौधों का रोपण कराएंगे। दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण विभाग डिस्ट्रिक्ट डिसेबिलिटी रिहैबिलिटेशन सेंटर का सुदृढ़ीकरण करेंगे। 

जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर एस0पी0 गंगवार ने बताया कि मच्छरों से बचाव हेतु मच्छरदानी, मच्छर रोधी उपाय का प्रयोग करें, अनुपयोगी बर्तनों जैसे कूलर फ्रिज गमले पक्षियों और जानवरों के पानी पीने के बर्तनों आदि को  एक सप्ताह से पहले बदल लें,शौचालय का प्रयोग करें नाले नालियों की साफ सफाई रखें इन उपायों को अपनाकर संचारी रोगों के प्रसार से स्वयं तथा लोगों का बचाव करें, साथ ही सभी अधिकारी सी0एस 0 प्रो पर उक्त आभियान की मॉनिटरिंग करेगें।

बैठक में आई0सी0डी0एस0 से डी0पी0ओ0  अरविंद रस्तोगी  चिकित्सा अधीक्षक /प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,डब्लू0एच0ओ0 से डॉक्टर आकांक्षा यादव डी0एम0सी0यूनिसेफ से हुदा जेहरा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवम सूचना अधिकारी वीरेन्द्र कुमार शर्मा, अभय प्रजापति मलेरिया निरीक्षक तथा अन्य विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow