मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पंचायत मंत्री द्वारा किया गया शुभारंभ

भोपाल के जम्बूरी मैदान से मुख्यमंत्री ने किया संबोधित, गुना में भी हुआ कार्यक्रम, पंचायत मंत्री हुए शामिल

Mar 6, 2023 - 00:15
 0  540
मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पंचायत मंत्री द्वारा किया गया शुभारंभ

गुना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने जन्‍मदिवस के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की सौगात दी गयी। 
इसी क्रम में गुना जिले में मुख्‍य कार्यक्रम प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया के मुख्‍यातिथ्‍य में जिला मुख्‍यालय पर जिला पंचायत विश्राम गृह गुना में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं सरस्वती पूजन तथा मध्‍यप्रदेश गान के साथ प्रारंभ किया गया और सांस्‍कृति कार्यक्रम आयोजित‍ किये गये। इस अवसर पर गुना विधायक गोपीलाल जाटव, भाजपा जिला अध्‍यक्ष धर्मेन्‍द्र सिंह सिकरवार, सांसद प्रतिनिधिद्वय , नपाध्‍यक्ष कलेक्‍टर, अनुविभागीय अधिकारी गुना सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम उद्बोधन नपा अध्यक्ष श्रीमति सविता गुप्‍ता ने कहा कि हमारे मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री के जन्‍मदिन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं और उनके द्वारा शुभारंभ की गयी इस योजना के लिए सभी बहनों को धन्‍यवाद।  बीजेपी अध्यक्ष श्री सिकरवार ने मुख्‍यमंत्री के जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि हमारी भाजपा सरकार और माननीय मुख्‍यमंत्री मातृशक्ति की चिंता कर रहे हैं। आज सभी क्षेत्र में मध्‍यप्रदेश अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। सभी जगह विकास ही विकास दिख रहा है। इस दौरान उन्‍होंने उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया कि सभी महिलाएं इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेवें। 
इस दौरान विधायक श्री जाटव ने कहा कि हर साल दीवाली का त्योहार आता है, जब लक्ष्मी पूजा होती है। लेकिन आज लाड़ली बहना की लक्ष्‍मी के रूप में पूजा की जा रही है। इस अवसर पर उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री जी के जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा है कि माननीय मुख्‍यमंत्री ने सभी को उनके जन्मदिन पर पौधरोपण करने का संदेश दिया है। मुख्‍यमंत्री ने सभी वर्ग को लाभ लेने के लिए कुबेर का खजाना खोल दिया है।
इस दौरान मुख्‍य अतिथि के रूप में पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमारी सरकार द्वारा यह क्रांतिकारी योजना चालू की गयी है। जो महिलाओं के सशक्तिकरण का कार्य करेगी।  इससे पूर्व सहरिया जाति को 1000 दिये जा रहे थे, लेकिन अब सभी वर्ग की महिलाओं को 1000 रूपये का लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री जी के जन्‍मदिवस के अवसर पर गाना गाकर बधाई दी। 
कार्यक्रम के अंत में शहरी आजीविका मिशन के रात स्‍वयं सहायता समूह, सामान्‍य स्‍वयं सहायता समूह, बालाजी स्‍वयं सहायता समूह, किरनदीप स्‍वयं सहायता समूह को हितलाभ वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमति सविता गुप्‍ता की ओर से पुकार महिला मण्‍डल, मंजू स्‍वसहायता समूह बूढे़ बालाजी द्वारा निर्मित कपडे के थैलों का बालाजी नि:शुल्‍क वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में मंत्री श्री सिसोदिया द्वारा फायर ब्रिगेड एवं हाइड्रोलिक ब्रूमर का हरी झण्‍डी दिखाकर नगर पालिका को सौंपा गया। 
आज आयोजित कार्यक्रम का प्रसारण शहरी क्षेत्र के सभी वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में किया गया।
प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक स्वाबलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की जा रही है। योजना में प्रदेश की मूल निवासी 23 से 60 वर्ष तक आयु की महिलाओं के खाते में प्रति माह 1000 रूपये  अंतरित किये जायेंगे। योजना के लिये 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जायेंगे। परीक्षण के बाद अंतिम सूची एक मई 2023 को जारी की जायेगी। अंतिम सूची पर आपत्तियाँ प्राप्त करने की अवधि 1 से 15 मई तक होगी। आपत्तियों का निराकरण 16 से 30 मई तक किया जायेगा। पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी। लाड़ली बहनों के खातों में 10 जून से राशि का अंतरण प्रारंभ होगा। प्रत्येक माह की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे जमा होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow