मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ चल रहे कार्यों का लिया जायेजा

Dec 18, 2024 - 20:44
Dec 18, 2024 - 20:47
 0  2k
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ चल रहे कार्यों का लिया जायेजा

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) मुख्यमंत्री बिहार की प्रगति यात्रा मुजफ्फरपुर जिले में 27 दिसंबर को निर्धारित है. इसे दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों की टीम के साथ मुसहरी प्रखंड के नरौली पंचायत स्थित वृहत आश्रय गृह, पंचायत सरकार भवन ‌एवं अन्य गतिविधियों की प्रगति का जायजा लिया.
पंचायत सरकार भवन के परिसर में जीविका भवन‌, हेल्थ वेलनेस सेंटर, मनरेगा पार्क, बेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट, आंगनबाड़ी केंद्र हैं जहां कुछ में निर्माण कार्य जारी है. जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को स्थानीय जनता से समन्वय बनाकर छूटे हुए योग्य व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा को चेक लिस्ट बनाने तथा उसके अनुरूप प्रतिदिन के कार्य की मॉनिटरिंग एवं समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी ने बृहद आश्रय केंद्र का भी भ्रमण कर जायजा लिया। ‌ बृहद आश्रय गृह  मूलतः 6 से 18 आयु वर्ग के अनाथ एवं बेसहारा बालक/बालिकाओं के लिए 200 बेड का निर्माण किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्मित भवन के भूमितल एवं प्रथम तल के कमरों का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त विक्रम विरकर उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम अपर समाहर्ता राजस् संजीव कुमार अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेयाश्री, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow