मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ग्वालियर संभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
![मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ग्वालियर संभाग की समीक्षा बैठक आयोजित](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_6772aae3dd33c.jpg)
गुना (आरएनआई) मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा सोमवार को भोपाल से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से ग्वालियर संभाग के प्रगतिरत विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक ली। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा गुना जिले की समीक्षा करते हुए प्रगतिरत विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्टर से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि विधायकगण जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों का मास्टर प्लान तैयार करायें। समीक्षा बैठक में आयुक्त ग्वालियर संभाग श्री मनोज खत्री द्वारा प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जिलेवार जानकारी दी गई। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने प्रस्तावित रिंग रोड के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। विगत दिवस हुई घटना को दृष्टिगत रखते हुये मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए निजी जमीन पर बोरवेल को उचित रूप से कवर करने के लिये निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर एनआईसी कक्ष गुना में विधायक पन्नालाल शाक्य सहित कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, वनमण्डलाधिकारी अक्षय राठौर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति जिया फातिमा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशाल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)