मुंबई ने दूसरी बार जीता खिताब, दिल्ली को फाइनल में आठ रन से हराया, सिवर-ब्रंट का ऑलराउंड प्रदर्शन
नेट सिवर ब्रंट के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में दूसरी बार हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम दूसरी बार फाइनल जीतकर विजेता बनी है। इससे पहले मुंबई ने महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में दिल्ली को हराकर खिताब जीता था।

मुंबई (आरएनआई) नेट सिवर ब्रंट के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ रन से हराकर फाइनल मैच जीत लिया। इसी के साथ मुंबई एक बार फिर महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीतने में कामयाब हुई। टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण का खिताबी मुकाबला शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 149 रन बनाए। जवाब में दिल्ली निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 141 रन ही बना सकी। इस तरह मुंबई ने दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले हरमनप्रीत कौर की टीम ने दिल्ली को पहले संस्करण के फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को उसके बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। टीम ने महज 44 के स्कोर पर चार विकेट गंवाए। कप्तान मेग लैनिंग 13 और शेफाली वर्मा सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद जेस जोनासन को अमेलिया कर ने यास्तिका भाटिया के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ 13 रन बना सकीं। दिल्ली के लिए मारिजन कप ने सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 30 रन बनाए। वहीं, एनाबेल सदरलैंड दो, सारा ब्राइस ने पांच, मिन्नू मणि ने चार रन बनाए। निकी प्रसाद 25 और श्री चरणी तीन रन बनाकर नाबाद रहीं। मुंबई के लिए नेट सिवर ब्रंट ने तीन जबकि अमेलिया कर ने दो विकेट लिए। वहीं, शबनम इस्माइल, हीली मैथ्यूज और साइका इशाक को एक-एक सफलता मिली।
दिल्ली को चौथा झटका साइका इशाक ने दिया। उन्होंने एनाबेल सदरलैंड को यास्तिका भाटिया के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ दो रन बना सकीं। अब छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मारिजन कप उतरी हैं। उनका साथ देने के लिए जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर मौजूद हैं।
दिल्ली की हालत नाजुक हो गई है। उन्होंने अपना तीसरा विकेट 37 रन के स्कोर पर गंवा दिया है। अमेलिया कर ने जोस जोनासन को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 13 रन बना सकीं। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एनाबेल सदरलैंड उतरी हैं। उनका साथ देने के लिए जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर मौजूद हैं। सात ओवर के बाद स्कोर 39/3 है।
दिल्ली ने दूसरा विकेट 17 रन के स्कोर पर खोया। शबनम इस्माइल ने शेफाली वर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह चार रन बना सकीं। फिलहाल जेस जोनासन और जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर मौजूद हैं।
दिल्ली को पहला झटका मेग लैनिंग के रूप में लगा। नेट सिवर ब्रंट ने उन्हें बोल्ड किया। वह सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुईं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जेस जोनासन उतरी हैं। उनका साथ देने के लिए शेफाली वर्मा क्रीज पर मौजूद हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






