मिशन शक्ति के तहत ट्रैफिक के विषय में किया गया बच्चों को जागरूक
हरदोई (RNI) मिशन महिला सशक्तिकरण के तहत विनय सरस्वती शिशु मंदिर समसपुर कछौना में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपनिरीक्षक बृजेश सिंह के द्वारा बच्चों को सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। उपनिरीक्षक बृजेश सिंह के द्वारा बच्चों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया गया। विद्यालय में पढ़ने वाले भैया बहनों वह गांव की महिलाओं आचार्यगणों को चाइल्ड हेल्पलाइन 112 व महिला हेल्पलाइन 1090 के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई और उनको यातायात के विषय में शपथ दिलाई गई। ‘मैं कभी यातायात नियमों को नहीं तोड़ूंगा। हमेशा बाएं चलूंगा और सभी को हेलमेट के लिए प्रेरित करता रहूंगा।’ यह शपथ मंगलवार को लगभग 200 छात्रों ने कछौना उपनिरीक्षक बृजेश सिंह व कछौना पुलिस की पाठशाला में ली। शिक्षकों और कछौना पुलिस ने उन्हें सुरक्षित सफर और ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी।
कछौना के समसपुर स्थित विनय सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार को सुबह कछौना पुलिस की पाठशाला लगी। जिसमें उपनिरीक्षक बृजेश सिंह ने कहा कि जब आप घर से निकलते हैं मां-बाप आपकी कुशलता की दुआ करते हैं। उनकी इस दुआ पर खरे उतरिए। सड़क पर हमेशा बाएं चलें। जल्दबाजी में भीड़ के समय साइकिल व दोपहिया वाहन इधर-उधर से न निकालें। दोपहिया वाहन पर हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है। अपने घर के लोगों को भी यही बताएं।
उपनिरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि पुलिस स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे रही है।बिना हेलमेट के बाइक या बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाने वालों को उनके बच्चे ही टोकेंगे।
यातायात नियमों का उलंघन एक तरफ जनलेवा साबित हो रहा दूसरी ओर लोग इसे शौक बनाते जा रहे हैं। कार चलाते वक्त सीट बेल्ट न लगाना लोगों को रुतबा लगता है। इसी तरह बिना हेलमेट के बाइक चलाना भी लोगों की शौक में सुमार होता जा रहा है। इतनी सख्ती के बाद भी लोग नियमों का पालन नही कर रहे।सीट बेल्ट, हेलमेट लगाने न लगाने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी जा रही है। रोड सिग्नल, जेब्रा क्रासिंग, ट्रैफिक सिग्नल और वाहन चलाते वक्त ध्यान में रखने वाले अन्य नियमो के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही बच्चों को सिखाया जा रहा कि वह किस तरह अपने मम्मी पापा या घर के बड़े गार्जियन को इन नियमों का उलंघन करने से रोक सकते हैं।
What's Your Reaction?