मिशन शक्ति के अतंर्गत विचार गोष्ठी का आयोजन, नारी को दे सम्मान तभी बढ़ेगी देश की शान
कछौना, हरदोई( आरएनआई)कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम ज्ञानपुर में मिशन शक्ति के तहत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला आरक्षी पल्लवी द्विवेदी ने कहा कि ताकत से भी ज्यादा मन में हिम्मत होना जरूरी है। बेटियों को इसी हिम्मत के साथ निडर बनना चाहिए। फिर वे किसी भी मुसीबत का आसानी से सामना कर सकेंगी। उन्होंने छात्राओं को साइबर अपराध से बचने और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने पर जोर दिया। वही महिला कांस्टेबल ज्योति वर्मा ने कहा आप कहीं भी मुसीबत में फंसे तो तत्काल 112 पर कॉल करें। शहर में आठ मिनट और देहात क्षेत्र में 10 मिनट के अंदर पुलिस टीम पहुंच जाएगी। गोपनीयता का भी पुलिस ध्यान रखती है। इसके अलावा 1090 हेल्पलाइन की भी मदद ले सकती हैं। इसी बीच एक छात्रा ने सवाल पूछा-अगर किसी सुनसान इलाके में उसे सहायता की जरूरत पड़े तो क्या करें? जवाब - जगह-जगह पुलिस पेट्रोलिंग करती रहती है। किसी तरह आप पुलिस तक पहुंचें और उन्हें अपनी समस्या बताएं। समस्या का समाधान किया जाएगा। 112 पर तत्काल कॉल करें। पुलिस लोकेशन ट्रेस कर तत्काल मौके पर पहुंच जाएगी। दूसरी महिला ने सवाल पूछा-1090 पर शिकायत करने पर पुलिस सहायता कितने समय में प्राप्त हो जाती है? जवाब -आपातकालीन स्थिति में 112 पर काल करें। सात मिनट में पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करती है। सवाल- अगर कोई हमला करने आए तो ऐसी परिस्थिति में क्या करें? जवाब - खुद को सुरक्षित करते हुए तत्काल पुलिस सहायता के लिए कॉल करें। इस मौके पर ग्रामीणों से स्लोगन के माध्यम से अपील की "नारी को दे सम्मान तभी बढ़ेगी देश की शान" महिला आरक्षियों ने एक शिक्षक की तरह जवाब दिए, महिलाएं-/छात्राएं सवालों के जवाब से संतुष्ट नजर आयीं। छात्राओं/ महिलाओं को 1090,1076,112,1930,102,108 आदि हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?