मिशन शक्ति/बीबीबीपी के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन
शाहजहांपुर (आरएनआई) जनपद में बाल विकास परियोजना कार्यालय विकासखंड निगोही में मिशन शक्ति/बीबीबीपी के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रभारी जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित द्वारा महिलाओं व किशोरियों को आत्मनिर्भर व जागरूक होने के लिए कहा। किशोरियों व महिलाओं को कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम, बचाओ-बेटी पढ़ाओ, गुड टच-बैड टच, बाल विवाह, बालश्रम, दहेज कुप्रथा, आदि के बारे में चर्चा किया गया तथा सरकार द्वारा चलाये जा रही विभिन्न योजनाओ:- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित विधवा पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना,जननी सुरक्षा योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि के बारे में जानकारी दी गयी। वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रबंधक नमिता यादव द्वारा महिलाओं व किशोरियों को वन स्टाफ केंद्र की कार्यप्रणाली व संचालन के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न के विषय में महिलाओं को जागरुक करते हुए बताया की सभी जिलों व ब्लॉक में स्थानीय परिवाद समिति/आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया गया है। इस समिति के आगे कार्यस्थल में लैंगिक उत्पीड़न को लेकर अपनी समस्या को रख सकते हैं।साथ ही विभिन्न हेल्पलाइन:- विमेन पॉवर हेल्पलाइन-1090, महिला हेल्पलाइन-181, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, पुलिस हेल्पलाइन-112, एम्बुलेंस हेल्पलाइन-108 व 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर आदि के बारे में जागरूक किया गया। कार्यशाला में वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रबंधक नमिता यादव ,जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित, बाल विकास परियोजना अधिकारी रंजना शर्मा, आंगनवाड़ी रोली, अंजना, शकुंतला, विमला ,सुषमा आदि महिलाएं उपस्थित रही।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?