जिलाधिकारी ने सघन मिशन इंद्र धनुष की जनजागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
शाहजहाँपुर। (आर एन आई) जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से संघन मिशन इंद्र धनुष की जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर पुराने जिला अस्पताल में सम्पन्न हुयी। सघन मिशन इंद्र धनुष को सफल बनाने हेतु जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 के अन्तर्गत जनपद में टीकाकरण से वंचित जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चे और गर्भवती महिलाओं का सर्वे करवाकर वंचित बच्चों व महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे। मिशन इंद्रधनुश कार्यक्रम जो कि तीन राउंड आयोजित किए जाने हैं - 7 से 12 अगस्त, 11 से 16 सितंबर और 9 से 14 अक्टूबर 2023 में मिशन इंद्रधनुश कार्यक्रम के अन्तर्गत टीकाकरण हेतु सघंन अभियान चलाया जायेगा।
रैली में सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, देवी प्रसाद इंटर कॉलेज, मंगल सेन इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, एबी रिच इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, आर्य कन्या, आर्य महिला, सुदामा प्रसाद इंटर कॉलेज आदि के छात्र छात्राओं व स्काउट गाइड के बच्चों ने प्रतिभाग कर मिशन इंद्रधनुष तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान व नियमित टीकाकरण के प्रति लोगो को बैनर, पोस्टर आदि के माध्यम से जागरूक किया। रैली में व्यापर मण्डल के प्रतिनिधि, आईएमए व आईएपी के चिकित्सक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के गौतम जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ पी पी श्रीवास्तव , एस एम ओ कुमार गुंजन यूनिसेफ से हुदा जेहरा डीएचईआईओ वीरेन्द्र कुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?