माननीय राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा 13 सितंबर, 2023 को आयुष्मान भवः कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ किया गया

माननीय राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा 13 सितंबर, 2023 को आयुष्मान भवः कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसका सजीव प्रसारण स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, शाहजहाँपुर में देखा गया।

Sep 13, 2023 - 16:41
Sep 13, 2023 - 16:42
 0  567
माननीय राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा 13 सितंबर, 2023 को आयुष्मान भवः कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ किया गया

शाजहाँपुर। (आरएनआई) स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, शाहजहाँपुर में जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान भवः कार्यक्रम का सजीव प्रसार देखा गया। कार्यक्रम में सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से माननीय राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, राज्य मंत्रियों और विभिन्न क्षेत्रों से संबद्ध अधिकारी वर्चुअल रूप से जुडे़ रहे। उपस्थित सभी चिकित्सकों ने जिलाधिकारी के साथ माननीय राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के संवोधन को भी सुना। कार्यक्रम से पूर्व जिलाधिकारी को पीपीटी के माध्यम कार्यक्रम की रूप रेखा के विषय में जानकारी दी गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान भवः एक व्यापक राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य सेवा पहल है, जो हर गांव और शहर तक पहुंचने वाली स्वास्थ्य योजनाओं की कवरेज सुनिश्चित करती है। उन्होने कहा कि कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाये जिससे लोग सरकार द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को लाभ अधिक से अधिक मिल सकें।

पीपीटी के माध्यम से कार्यक्रम की जानकरी देते हुये बताया गया कि आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अन्तर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2023 तक सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा, जिसका उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराना है। आयुष्मान भाव के तीन घटकों- आयुष्मान - आपके द्वार 3.0, एचडब्ल्यूसी और सीएचसी में आयुष्मान मेलों और हर गांव और पंचायत में आयुष्मान सभाओं के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की अधकतम कवरेज करना है। आयुष्मान भवः का उद्देश्य आयुष्मान कार्ड प्रदान करना, आभा आईडी उपलब्ध कराना और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं और रोग की स्थिति, जैसे गैर-संचारी रोग, तपेदिक और सिकल सेल रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। 

आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के अन्तर्गत पीएम-जेएवाई योजना के तहत नामांकित शेष पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान करना है और यह सुनिश्चित करना कि अधिकाधिक व्यक्तियों की स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच हो।

एचडब्ल्यूसी और सीएचसी में आयुष्मान मेले के अन्तर्गत आयुष्मान भारत
एचडब्ल्यूसी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित होने वाले इन मेलों से आभा आईडी (स्वास्थ्य आईडी) जारी करने और आयुष्मान भारत कार्ड जारी करने में सुविधा होगी। वे प्रारंभिक निदान, व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, विशेषज्ञों के साथ टेलीकंसल्टेशन और उचित निदान भी प्रदान करेंगे।

आयुष्मान सभाएं के अन्तर्गत प्रत्येक गांव और पंचायत में ये सभाएं आयुष्मान कार्ड वितरित करने, एबीएचए आईडी बनाने, और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं और रोग की स्थितियों, जैसे गैर-संचारी रोग, तपेदिक (निक्षय मित्र), सिकल सेल रोग, साथ ही रक्तदान और अंग दान अभियान के बारे में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आर के गौतम, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज श्री राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व चिकित्सक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow