महिला हुई फोन द्वारा ठगी का शिकार, 10000 रूपये का लगाया चूना

Sep 23, 2023 - 20:53
 0  216

सिकंदराराऊ
 कोतवाली क्षेत्र के गाँव पोरा में एक महिला के मोबाइल पर अपरिचित नंबर से कॉल के माध्यम से गुमराह करके 10000 रुपये का चूना लगा दिया।
  गीता के फोन पर एक अनजान व्यक्ति का फोन आया। उस समय गीता अपने घर पर नहीं थी। फोन उनके बच्चों ने उठाया और जब अनजान व्यक्त से उन बच्चों की बात हुई तो उसने कहा मैं तुम्हारे मामा का दोस्त बोल रहा हूं मैं आपके फोन पर 2000 डाल रहा हूं जो आपकी मम्मी गीता देवी से उधार लिए थे। फ्रॉड व्यक्ति ने 11000 रुपये का मैसेज बनाकर डाल दिया और बच्चों से कहा धोखे से मैंने आपके फोन पर 11000 रुपये डाल दिए। आप मेरे फोन पर वापस डाल दो । बच्चे अपना फोन लेकर पड़ोस के एक डॉक्टर के पास पहुंचे और उनसे 9000 डालने को कहा। उसने एक नंबर 9564859667 दिया है और उसने 9838244127 इस नंबर से हमसे बात की है। डॉ संजय कुमार ने 1000 अपने दोस्त के नंबर पर डाल दिए और 9000 रुपये अनजाने व्यक्ति के बताये नंबर पर डाल दिए। जब गीता देवी अपने घर वापस आई तो उनको बच्चों ने बताया के मामा  के दोस्त के नंबर पर 9000 रुपये संजय डॉक्टर द्वारा डलवा दिए हैं । जब गीता देवी ने अपना मोबाइल चेक किया तो उसमें से 10000 रुपये गायब हो गए। डॉक्टर संजय ने फ्रॉड करके 1000 रुपये अपने दोस्त के नंबर पर डाल दिए। बाकी 9000 रुपये बताए हुए नंबर पर डाल दिए । गीता देवी ने पुलिस चौकी पोरा पर पहुंचकर तहरीर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow