महिला की जमीन पर दबंग कर रहा है कब्जा, पुलिस अधीक्षक से महिला ने लगाई सुरक्षा की गुहार

जौनपुर (आरएनआई) बक्सा थाना क्षेत्र के गांव पुराशेरखां की रहने वाली एक महिला ने आज जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर यह गुहार लगाई है कि उसकी जमीन पर उसका पड़ोसी एक युवक दबंग किस्म का लगातार उसकी जमीन पर कब्जा कर रहा है और बार-बार पुलिस को बुलाने पर भी वह थाना की पुलिस से नहीं डर रहा है महिला की कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है घर पर महिलाएं अकेली है , उक्त व्यक्ति रात में भी बाहरी लोगों को बुलाकर के जमीन पर कब्जा करता है व बोलने पर जान से मारने की धमकी आए दिन देता रहता है। महिला ने बताया कि उसकी जमीन गांव में है और आबादी की जमीन होने के नाते उसकी जमीन पर दबंग पड़ोसी ने अपनी गंदी नियत बिठा ली है जिससे वह लगातार उस पर कब्जा कर रहा है और मना करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की आय दिन धमकी देता रहता है ।इधर देखा गया है कि जौनपुर में जमीन के मामले में बहुत सारे जघन्य अपराध हो चुके हैं अभी हाल ही में कमरुद्दीनपुर में विकास के मर्डर से भी प्रशासन ने शायद सबक नहीं लिया है तभी तो वक्त रहते ऐसे मामलों को पुलिस संज्ञान में नहीं ले रही है।
What's Your Reaction?






