महिलाओं से कुंडल लूटने वाले जीजा-साले मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो खरीदार भी पकड़े गए
पीलीभीत के पांच थाना क्षेत्रों में राह चलते कुंडल लूटने वाले लुटेरों की धरपकड़ पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। आखिर बृहस्पतिवार को पुलिस के हाथ सफलता लगी। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। दो खरीदार भी पकड़े गए हैं।
पीलीभीत (आरएनआई) पीलीभीत और बरेली में कुंडल छीनने की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर जीजा-सीले को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर माल खरीदने वाले दो व्यापारी भी पकड़े गए हैं। उनके पास से छीने गए कुंडल भी बरामद हुए हैं। दोनों आरोपी संपर्क मार्गों पर महिलाओं से लूट करते थे।
एसपी अविनाश पांडेय ने बृहस्पतिवार को घटना का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि जनपद के बीसलपुर, बिलसंडा, बरखेड़ा, दियोरिया, गजरौला और सुनगढ़ी क्षेत्र में कुंडल लूट की घटनाएं सामने आने के बाद एसओजी, सर्विलांस समेत पुलिस की 20 टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया था।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की पहचान शुरू की। पुलिस को लुटेरों के फुटेज हाथ लगे, जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर इनाम घोषित करने के साथ धरपकड़ के प्रयास शुरू किए गए। बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बरखेड़ा क्षेत्र के पंडरी व खजूरिया पचपेड़ा के निकट बीसलपुर रजवाहा के बीच बाइक सवार साले-जीजा की घेराबंदी की।
इस दौरान दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग करते हुए टीम ने दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए लुटेरों की पहचान बरखेड़ा के गांव खमरिया पंडरी निवासी जीजा दिलशाद उर्फ झंडू व बुलंदशहर के थाना छतारी के गांव छतारी निवासी नूर मोहम्मद उर्फ आलू उर्फ गूंगा के रूप में हुई। दोनों की निशानदेही पर लूटा हुआ माल खरीदने वाले बरखेड़ा के पौंटा कला गांव निवासी तौहीद व अफजल हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट के दो कुंडल भी बरामद कर लिए। 12 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं।
जनपद के पांच थाना क्षेत्रों में राह चलते कुंडल छीनने वालों लुटेरों की धरपकड़ पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। एसपी की सख्ती के बाद पुलिस टीमें सक्रिय हुईं। अलग-अलग घटना स्थलों से फुटेज कब्जे में लिए गए। एसपी के अनुसार, करीब सात सौ घंटे की फुटेज की जांच करने के बाद लुटेरों को ट्रेस किया जा सका। एसपी ने लुटेरों की गिरफ्तारी करने वाले सीओ प्रतीक दहिया, बरखेड़ा थाना प्रभारी मुकेश शुक्ला व प्रभारी एसओजी को 10 हजार का पुरस्कार दिया है।
कुंडल छीनने वाले जीजा- साले क्षेत्र के अलावा आसपास जनपदों में भी बाइक से कान छेदने का काम करते थे। इस काम के लिए वह संपर्क मार्गों का ही इस्तेमाल करते थे। दोनों को संपर्क मार्ग की काफी जानकारी थी। इसके चलते दोनों जनपद के पांच थाना क्षेत्र के अलावा नवाबगंज क्षेत्र के संपर्क मार्गों पर ही घात लगाकर महिलाओं के कुंडल छीनकर फरार हो जाते थे। इसके बाद पौटाकला के दोनों व्यापारियों को लूटा माल बेचकर खर्च चलाते थे।
जीजा-साले ने बरखेड़ा, बीसलपुर, सुनगढ़ी, गजरौला और बिलसंडा के अलावा बरेली के क्योलड़िया व नवाबगंज थाने क्षेत्र में कुंडल छीनने की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। साले नूर मोहम्मद का अपराधिक इतिहास है। उस पर बुलंदशहर के थाना पहासू में भी चोरी और लूट के कई मामले में दर्ज है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?