महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ 'मतदान का महत्त्व' विषय पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन
प्रो.विनीता ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए मतदान को नागरिकों के अधिकारों का संवर्धककहा। संगोष्ठी में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं- आकाश पुंडीर, रोहित कुमार, विवेक, शिवकांत, दिनेश कुमार, गौरव कुमार, शिवा जैन, प्रियंका, काजल, कल्पना आदि ने 'मतदान का महत्व' विषय पर अपने सारगर्भित विचार प्रकट किए। जिसमें आकाश पुण्डीर एवं रोहित ने मतदान को राष्ट्र एवं लोकतंत्र का आधार स्तंभ तो शिवकांत, दिनेश एवं गौरव ने मतदान को शासन का स्वरूप और उत्तरदायित्व निर्धारित करने वाला पवित्र साधन कहा।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन ने 'मतदान का महत्व' विषय पर अपने विचार प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया और मतदान को लोकतंत्र की नींव और प्रस्तावना के उद्देश्यों- स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व की भावना को साकार करने वाला कहा। इसके अतिरिक्त प्राचार्या ने आगामी समस्त चुनावों में भोजन से पहले मतदान का नारा देकर छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र के पर्व में व्यापक स्तर पर सहभागिता करने हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर प्रो.मंजू उपाध्याय, डॉ. अजब सिंह, डॉ. गोविंद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?