महाराजा अहिबरन जयन्ती समारोह आयोजित करने को लेकर बैठक आयोजित

Dec 22, 2023 - 16:31
Dec 22, 2023 - 16:32
 0  675
महाराजा अहिबरन जयन्ती समारोह आयोजित करने को लेकर बैठक आयोजित

कादीपुर (आरएनआई) कोतवाली क्षेत्र के सूरापुर बाजार में करौंदीकला रोड पर स्थित बरनवाल मार्केट भवानीपुर में बरनवाल बंधुओं ने जनपदीय बरनवाल सभा जिलाध्यक्ष विभव बरनवाल व संयुक्त मंत्री राजेन्द्र बरनवाल के नेतृत्व में बैठक कर 26 दिसम्बर को आयोजित जनपद मुख्यालय पर बरनवाल जाति के युग पुरुष यौद्धेय सूर्यवंशी सम्राट महाराज अहिबरन जन्मोत्सव मनाने की रणनीति तैयार की।

जिलाध्यक्ष विभव बरनवाल ने बताया कि 26 दिसम्बर मंगलवार को सुबह 11बजे से अहिबरन चौराहा मेजरगंज से ग्रीन मैरिज लान तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम व सामूहिक भोज का आयोजन किया गया है।

 उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतापगढ़ संगमलाल गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा ओबीसी मोर्चा व विशिष्ट अतिथि सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह,लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा, कादीपुर विधायक राजेश गौतम, जयसिंहपुर विधायक राजबाबू उपाध्याय, नगर पंचायत अध्यक्ष लम्भुआ अवनीश सिंह अंगद, नपं अध्यक्ष कादीपुर आनन्द जायसवाल, नपं अध्यक्ष फूलपुर आजमगढ़ राम आशीष बरनवाल,नपा परिषद पूर्व अध्यक्ष बबिता जायसवाल, पूर्व जिपंस अजय कुमार जायसवाल व पीसीएस जे अंकित बरनवाल जी होंगे। जिनके सानिध्य में स्वजातीय बंधुओं के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्रतिभाशाली बच्चों तथा जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर सुधीर बरनवाल,अरुन बरनवाल, शीलेश बरनवाल,ओमप्रकाश बरनवाल,रामकुमार बरनवाल, रामसुख बरनवाल,रविप्रकाश बरनवाल, कुन्दन बरनवाल,श्रवण बरनवाल,दीपक बरनवाल, वेदप्रकाश बरनवाल,रामफेर बरनवाल,कान्हा बरनवाल, हीरालाल बरनवाल आदि मौजूद रहे।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow