मल्लावां पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
हरदोई (आरएनआई) पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी के निर्देश पर जनपद में अवैध असलहा व अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को मल्लावां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र के देवीपुरवा के पास अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से अवैध असलहा बनाते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 5 तमंचे, 2 कारतूस व असलहा बनाने का सामान भी बरामद हुआ है।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) मार्तंड प्रकाश सिंह ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मल्लावां थाना क्षेत्र के देवीपुरवा के पास कटरी तरफ जानें वाले रास्ते पर एक झोपड़ी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलने पर सीओ बिलग्राम व थाना प्रभारी के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन कुमार द्विवेदी, उपनिरीक्षक रामलाल सोनकर, रामानन्द मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ देवीपुरवा के पास छापा मारा तो तीन लोग अवैध शस्त्र बनाते पकड़े गए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान देवीपुरवा निवासी रामलखन व शेरसिंह ऊर्फ शेरा तथा अजीत कुमार निवासी पुलिया के पास गंज जलालाबाद थाना मल्लावां हरदोई के रूप में हुई है। मौके से 5 तमंचे, दो कारतूस, 4 अर्द्धनिर्मित तमंचे व शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण भी बरामद हुऐ हैं। एएसपी पश्चिमी एमपी ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?