मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का हुआ राजतिलक

Oct 13, 2024 - 12:44
Oct 13, 2024 - 12:44
 0  567
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का हुआ राजतिलक
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का हुआ राजतिलक
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का हुआ राजतिलक

गुना (आरएनआई) सार्वजनिक श्री रामलीला एंव दशहरा पर्व समिति पुरानी गल्ला मंडी गुना के तत्वावधान में चल रही रामलीला के अंतिम दिवस की लीला में अहिरावण वध, रावण वध और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का राजतिलक की लीला का मंचन किया गया इसके पूर्व अहिरावण राम लक्ष्मण को चुरा कर पाताल लोक में ले जाता हैं हनुमान अहिरावण का वध कर राम लक्ष्मण को पाताल से लेकर आते है तब वानर सेना में हर्ष होता है वानर सेना सीताराम का जय घोष करती है और लंका को चारों ओर से घेर लेते हैं तबा रावण रणभूमि में युद्ध के लिये आता है और राम रावण का महा संग्राम होता है राम, रावण की नाभि में अग्नि बाण मार कर रावण का वध करते हैं रावण के मरते ही जय जय श्री राम का उदघोष होता है रावण पर विजय प्राप्त कर भगवान श्री राम, सीता, भाई लक्ष्मण और वानरों के साथ अयोध्या आते है अयोध्या में भगवान श्री राम का राजतिलक होता है राम जी के राजा बनने पर अयोध्या में राजा रामचंद्र जी की जय घोष होने लगती है श्री राम जी के राजतिलक के साथ रामलीला मंचन का समापन होता हैसार्वजनिक श्री रामलीला एंव दशहरा पर्व समिति पुरानी गल्ला मंडी गुना के  तत्वावधान में चल रही रामलीला के अंतिम दिवस की लीला में अहिरावण वध  रावण वध और भगवान मर्याद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का राजतिलक की लीला का मंचन किया गया इसके पूर्व लक्ष्मण मेघनाद का युद्ध हुआ जब मेघनाद मारा जाता हैं तो अहिरावण राम लक्ष्मण को चुरा कर पाताल लोक में ले जाता हैं हनुमान अहिरावण का वध कर राम लक्ष्मण को पाताल से लेकर आते है तो वानर सेना हर्ष होता हैं और लंका को चारों ओर से घेर लेते हैं तो रावण रणभूमि में युद्ध के लिये आता है और राम रावण का महा संग्राम होता है जब राम  रावण की नाभि में अग्नि बाण  मार कर रावण का वध करते हैं रावण के मरते ही जय जय श्री राम का उदघोष होता है रावण पर विजय प्राप्त कर भगवान राम सीता लक्ष्मण के साथ अयोध्या आते हैं अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का राज्य अभिषेक होता है राम जी के राजा रामचंद्र बनते ही अयोध्या में श्री राम का जय घोष होता है  राम जी के राजतिलक के साथ ही लीला का समापन हुआ राम पुरुषोत्तम धाकड़ , लक्ष्मण वैभव भार्गव, हनुमान मनीष भ्रमहाभट्ट, सुग्रीव राजीव शर्मा अंगद हरवीर धाकड़, , कुंभकरण मनोज रघुवंशी, विभीषण रघुवीर ओझा, रावण अरुण रघुवंशी, मेघनाथ कुलदीप भार्गव, सुल्तान यादव, राम सिंह धाकड़, रवि केवट दिनेश सेन  चिरोजीलाल लोधा, ओम यादव, मीडिया प्रभारी योगेश लोधा, व्यास गादी पर पंडित शम्भूदयाल शर्मा, ढोलक पर सुनील शर्मा,  सत्यम महाराज, श्रंगार कर्ता अभिषेक शर्मा, एवं विजय बाबा, मंच का निर्देशन महावीर जैन, संयोजक गोविन्द सोनी, अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अतिवीर जैन, सचिव विजय पटेरिया, प्रमोद अग्रवाल,अनिल जैन,अनिल भार्गव, अतुल शर्मा, रामदयाल कुशवाह, चम्पालाल, पोपटलाल मराठा, मुनेश रघुवंशी, अरविंद जैन, कैलाश राठौर, शैलेंद्र पाठक,तरुण पाठक सदस्यों और कलाकारों के साथ गणमान्य एवं बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित रहे।


Follow  RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow