ममता मीना से राखी बंधवाने वाले 50 हजार भाइयों ने उठाई ममता मीना की आवाज कहां लड़ो चुनाव हम तुम्हारे साथ हैं

ममता मीना से राखी बंधवाने वाले 50 हजार भाइयों की मांग पर ममता मीणा ने मंच से कर दिया ऐलान, टिकट पर नहीं किया पुणे विचार तो लडूंगी चुनाव।

Sep 5, 2023 - 16:12
Sep 5, 2023 - 16:12
 0  2.6k

चाचौड़ा-गुना। (आरएनआई) जिले के मधुसूदनगढ़ में रक्षाबंधन कार्यक्रम पूर्व चाचौड़ा विधायक ममता मीना द्वारा रखा गया था, वही 18 सालों से ममता मीना द्वारा हर साल चाचौड़ा विधानसभा के करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों को राखी बांधी जाती हैं,वही मामले में नया मोड़ तब आया, जब ममता मीना की आवाज राखी बंधवाने वाले 50 हजर भाइयों ने  उठाई है, और 50 हज़ार ममता मीना के भाइयों ने कहा कि ममता मीना  चुनाव लड़ो हम तुम्हारे साथ हैं, जबकि दूसरी ओर हजारों लोग अपनी बहन ममता मीना से राखी बंधवाते दिखाई दिए, चाचौड़ा विधानसभा से 6 महीने पहले भारतीय जनता पार्टी की संस्था लेने वाली प्रियंका मीना को टिकट दिया है, जिसको लेकर ममता मीना द्वारा खुलकर विरोध किया जा रहा है, जबकि चाचौड़ा विधानसभा में विरोध अब धीरे-धीरे और बढ़ता जा रहा है, और उधर ममता मीना की आवाज अब ममता मीना से राखी बंधवाने वाले 50 हजार  भाइयों ने उठाई है,अब ऐसा माना जा रहा है कि, आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को चाचौड़ा विधानसभा में  कोई बड़ा नुकसान होने की संभावना है, क्योंकि ममता मीना से राखी बंधवाने वाले 50 हजार भाई खुलकर ममता मीना के समर्थन में उतर गए हैं, और ममता मीना को बीजेपी से टिकट देने की मांग कर रहे हैं, और अगर टिकट नहीं मिलता है तो ममता मीना से राखी बनवाने वाले 50 हजार  से ज्यादा भाई ममता मीना को चुनाव लड़ने का फैसला कर चुके हैं, जबकि ममता मीना से राखी बंधवाने वाले भाइयों के निवेदन पर खुले मंच से ममता मीना ने भी कह दिया, कि टिकट पर नहीं हुआ पुन विचार तो लडूंगी चुनाव,यह सुनकर हजारों की संख्या में लोगों ने तालिया से ममता मीणा का अभिवादन किया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow