ममता की BJP सांसद अनंत महाराज से मुलाकात, करीब आधे घंटे चली बैठक
पश्चिम बंगाल के सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजबंशी समुदाय के नेता अनंत महाराज से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बैठक 35 मिनट तक चली।
कूचबिहार (आरएनआई) पश्चिम बंगा की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनंत महाराज उर्फ नागेन रॉय से उनके कूचबिहार स्थित आवास पर मुलाकात की। रॉय ने चकचका पैलेस पर पारंपरिक दुपट्टे और पान पत्ते के साथ स्वागत किया। वह राजबंशी समुदाय के बड़े नेता माने जाते हैं। सियासी रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही बैठक करीब 35 मिनट तक चली।
रॉय के आवास पर पहुंचने से पहले ममता बनर्जी ने जिला मुख्यालय शहर में मदन मोहन मंदिर में पूजा-अर्चना की। बनर्जी सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एव अस्पताल का दौरा करने के बाद सोमवार शाम कूचबिहार पहुंचीं, जहां उन्होंने कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की।
कूचबिहार लोकसभा सीट पर हालिया आम चुनाव में निसिथ प्रमाणिक ने भाजपा उम्मीदवार को करीब 40 हजार मतों से हराकर जीत दर्ज की। चुनाव परिणामों के बाद से इस तरह की अटकले सामने आई हैं कि क्या रॉय के क्षेत्र में राजबंशी समुदाय के सदस्यों के एक वर्ग के प्रभाव को देखते हुए नए सियासी समीकरण बन रहे हैं।
प्रदेश भाजपा ने अब तक इस घटनाक्रम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, जिससे पार्टी की बैचेनी बढ़ने की संभावना है। बैठक को लेकर उत्साहित रॉय ने कहा कि देखते हैं कि भविष्य में क्या होता है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?