म.प्र. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्‍यक्ष द्वारा ली गयी बैठक

जिले में विभिन्‍न विभागों में पदस्‍थ दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों के हितों को ध्‍यान में रखते हुए करें कार्य

Jun 5, 2023 - 20:29
Jun 5, 2023 - 20:29
 0  378
म.प्र. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्‍यक्ष द्वारा ली गयी बैठक

गुना। आज जिला पंचायत सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें अध्यक्ष प्रताप करोसिया म.प्र. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) ने अध्यक्षता की। बैठक में सांसद प्रतिनिधि रमेश मालवीय एवं भाजपा अनुसूचित मोर्चा अध्‍यक्ष  सुनील मालवीय सहित अपर कलेक्टर मुकेश शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमति सोनम जैन, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशाल सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 राजकुमार ऋषिश्‍वर सहित समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी/ कर्मचारीगण सहित उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान अध्यक्ष द्वारा विभिन्‍न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान  पुलिस विभाग अंतर्गत थानों में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी / सफाई कर्मचारियों के संबंध में वेतन भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई एवं बीमांकित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग अन्तर्गत अनुसूचित जाति थाने में इनसे संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि 144 प्रकरण स्वीकृत होकर बजट के अभाव में लंबित हैं, जिन्हे शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये गये।
जिला चिकित्सालय अन्तर्गत सफाई कार्य के संबंध एजेंसी की जानकारी प्राप्त की गई। जिसमें वर्ष 2021 के उपरांत कृष्णा सिक्यूरिटी को ठेका दिया जाना बताया गया। जिसमें कर्मचारियों की संख्या एवं कर्मचारियों के समय पर ई.पी.एफ. आदि कटोत्रा जमा कराने के निर्देश दिये गये। शिक्षा विभाग अंतर्गत सफाई कर्मचारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। जिसमें एम.पी. कॉन एजेंसी के माध्यम से गुना जिले में 6 स्कूलों में कलेक्ट्रेट दर पर भुगतान किया जाना बताया गया। जिला पंचायत अन्तर्गत सफाई कर्मचारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। जिसके संबंध में बताया गया कि पंचायतों द्वारा आवश्यकतानुसार रखें जाकर मनरेगा मजदूरी के मान से भुगतान किया जाता है। साथ ही जिला पंचायत द्वारा चिहित बस्तियों में सामुदायिक भवन बनाये जाने के निर्देश दिये गये।
 नगर पालिका/ नगर परिषद अंतर्गत जिले की नगर पालिका/ परिषदों में कार्यरत सफाई कर्मचारी/ दै.वे. भो. कर्मचारियों एवं निकायों में रिक्त पद / भरे पद की जानकारी प्राप्त की गई तथा रिक्त पदों पर वरीयता के आधार पर शीघ्र नियुक्ति करने के निर्देश दिये गये। साथ ही ई.पी.एफ./ ई.आई.ई.एस. समय पर जमा करने एवं जमा राशि से अवगत कराने के निर्देश दिये गये। सफाई कर्मचारियों के लिए महर्षि बालमिकी सामुदायिक भवन बनवाये जाने के निर्देश भी दिये गये तथा सफाई के संबंध में विशेष अभियान चलाया जाकर शिक्षित व्यक्तियों को बुलाकर अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिए मानवीय दृष्टिकोण रखकर ऋण मेला लगाने के निर्देश दिये गये। बैठक में उपस्थित रमेश मालवीय एवं सुनील मालवीय के सफाई ठेका प्रथा समाप्त किये जाने एवं दै.वे.भो. / विनियमित कर्मचारियों में अन्य वर्गों के कर्मचारियों को पृथक करने का आग्रह किया गया। जिसमें अध्‍यक्ष द्वारा जिस पद पर भर्ती की गई है, उसी पद पर कार्य कराने के निर्देश दिये गये। बैठक के अंत में संयुक्त कलेक्टर श्रीमति जैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्त की गई ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow