मप्र : बुरहानपुर में बदमाशों ने वन विभाग की चौकी से 17 बंदूकें लूटी
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में अज्ञात लोगों ने वन विभाग की एक चौकी से 17 बंदूकें लूट लीं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।
बुरहानपुर (मप्र), 29 नवंबर 2022, (आरएनआई)। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में अज्ञात लोगों ने वन विभाग की एक चौकी से 17 बंदूकें लूट लीं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि यह घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे नेपानगर तहसील के नावरा वन क्षेत्र की ग्राम बाकड़ी स्थित वन चौकी पर हुई।
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया, ‘‘सोमवार रात को नेपानगर क्षेत्र के बाकड़ी में बनी वन चौकी से हथियार लूटने की वारदात हुई है। बदमाशों ने 17 बंदूकें लूटी हैं।’’
उन्होंने कहा कि घटना के वक्त चौकी में एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी तैनात था।
लोढ़ा ने बताया कि इस कर्मचारी के मुताबिक करीब 15 से 20 लोग अचानक चौकी में आए और चौकी में तोड़फोड़ कर वहां रखे हथियारों को लूट लिया।
घटना के बाद घटनास्थल का दौरा करने वाले पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने और चोरी किए गए हथियारों को बरामद करने के लिए दो पुलिस दलों का गठन किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, वन विभाग और पुलिस की टीम पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने और पेड़ों की अवैध कटाई को रोकने के लिए अभियान चला रही है।
What's Your Reaction?