मनोज अग्रवाल ने भाजपा के सभी दायित्वों से दिया त्यागपत्र
मधुसूदनगढ़-गुना। भारतीय जनता पार्टी मधुसूदनगढ़ के महामंत्री मनोज अग्रवाल ने अपने खराब स्वास्थ का हवाला देते हुए पार्टी के सभी दायित्वों से त्याग पत्र दे दिया हे। जिला भाजपा से मिली जानकारी अनुसार मनोज अग्रवाल का पिछले कई दिनों से स्वास्थ खराब चल रहा हे। और उन्होंने 19 जून को एक पत्र लिखकर पार्टी के वरिष्ठ नेतत्व को अवगत करा दिया था। जिसको लेकर पार्टी ने उनको सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है और अब मनोज अग्रवाल का भाजपा से कोई लेना देना नही रहा है।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)