मध्यप्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष श्री शर्मा ने गुना की जिला योग समिति का किया गठन

जिला योग समिति शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को योग से स्वस्थ बनाएं :श्री शर्मा

Aug 20, 2023 - 14:15
Aug 20, 2023 - 14:35
 0  324
मध्यप्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष श्री शर्मा ने गुना की जिला योग समिति का किया गठन

गुना। (आरएनआई) मध्य प्रदेश योग आयोग अध्यक्ष  वेद प्रकाश शर्मा (केबिनेट मंत्री दर्जा) ने शनिवार को गुना आगमन पर स्थानीय सर्किट हाउस में जिला अधिकारियों एवं योग प्रभारियों के साथ बैठक ली। बैठक में पतंजलि के राज्य प्रभारी कृष्ण योगेंद्र सिंह रघुवंशी, विकास जैन नखराली, जिला योग प्रभारी काव्यांजलि शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में मध्य प्रदेश योग आयोग अध्यक्ष श्री शर्मा की उपस्थिति में जिला गुना की योग समिति का गठन किया है। जिला स्तरीय योग समिति के अध्यक्ष योगाचार्य हरिओम राठौर को बनाया गया है। साथ ही 11 सदस्यीय स्मृति का गठन किया गया है। इसके पदेन सचिव जिला शिक्षा अधिकारी और जिला योग प्रभारी इसके पदेन सहसचिव होंगे।
ये रही समिति जिला योग आयोग के जिला अध्यक्ष हरिओम राठौर, उपाध्यक्ष चंद्र मोहन यादव, कोषाध्यक्ष गोविंद मीणा को बनाया गया। समिति में सदस्यों का गठन भी किया गया जो इस प्रकार हैं नीलू साहू, प्रताप सिंह, अरविंद कुमार, निर्भय सिंह, हरि सिंह, मनोज जैन, दिनेश सिंह, योगाचार्य महेश पाल को जिला योग समिति में सदस्य बनाया गया। इस समिति में सभी संस्थाओं को मिलाकर जिला योग समिति का गठन किया गया जिसमें ,पतंजलि, योग समिति, गायत्री परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग, पतंजलि युवा भारत आदि के सदस्यों को शामिल किया गया हे। केवीनेट मंत्री शर्मा ने कहा कि जिला योग समिति के गठन का उद्देश्य जिले के शहरी / ग्रामीण क्षेत्र में योग के प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था कर लोगों को योग का महत्व बताना और उन्हें योग कराकर स्वस्थ बनाना। उन्होंने कहा कि जो संस्थाएं पूर्व से ही योग कक्षाएं संचालित कर रही है उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करना तथा आवश्यक साधन उपलब्ध कराना जिसमें स्थान, माईक, मेट आदि ।
जिन वार्ड।  ग्रामों में अभी योग कक्षाएं संचालित नहीं है वहां योग कक्षाएं संचालित करवाना।  गुणवत्तापूर्ण योग कक्षाएं संचालित करने हेतु जिला स्तर पर योग प्रशिक्षण की व्यवस्था करना ।
जिला योग समिति द्वारा विकासखण्ड एवं विकासखण्ड योग समिति द्वारा वार्ड / ग्राम योग समितियों का मध्यप्रदेश योग आयोग के निर्देशों के अनुरूप गठन किया जायेगा। जिला स्तर पर योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं /व्यक्तियों को चिन्हित कर पुरूष्कृत करना। जिला स्तर पर योग संबंधी गतिविधियों का मासिक प्रतिवेदन मध्यप्रदेश योग आयोग को भेजेगी। शहरी क्षेत्रों में योग कक्षाएं संचालित करने हेतु नगर निगम / नगर पालिका / नगर परिषद उचित भवन / पार्क उपलब्ध करवायेंगे। इन योग कक्षाओं की व्यवस्था जिला योग समिति करेंगी।  किसी भी सदस्य के विरूद्ध कदाचरण की शिकायत होने पर अथवा योग आयोग के उदेश्यों एवं मध्यप्रदेश योग आयोग के अनुरूप कार्य नही करने पर उन्हें तत्काल पद से प्रथक किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री जिला योग प्रशिक्षण केन्द्र का प्रबंधन जिला योग समिति द्वारा किया जावे।
 जिला, विकासखण्ड एवं वार्ड / ग्राम योग समिति का पंजीयन मध्यप्रदेश योग आयोग कार्यालय में किया जाएगा तथा वे मध्यप्रदेश योग आयोग के अधीन एवं उसके निर्देशों के अंतर्गत कार्य करेगी।  गुना की योग समिति गठन पश्चात शर्मा गुना से  शिवपुरी के लिए प्रस्थान किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow