मध्यप्रदेश के 28 जिलों में तूफान, बिजली और बारिश के साथ तेज हवाएं चलने के आसार, ओले भी गिरेंगे, गुना, राजगढ़, शिवपुरी के लिए भी अलर्ट
भोपाल (आरएनआई) मध्य प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव देखा जा रहा हैं, पिछले दिनों मौसम के करवट बदलने के बाद से प्रदेश के कई जिलों में बे मौसम बारिश जारी है, तेज हवाएं चल रहीं हैं, धूल भारी आंधियां चल रहीं हैं जिससे फसलें प्रभावित हो रहीं हैं किसान चिंतित है, उधर मौसम विभाग ने अभी ऐसे मौसम के जारी रहने के संकेत दिए है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल मौसम केंद्र ने जो मौसम रिपोर्ट जारी की है उसमें प्रदेश के 28 जिलों नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, खंडवा, इंदौर, रतलाम, शाजापुर, आगरमालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, मैहर और पांढुर्ना में कहीं कहीं वज्रपात के साथ झंझावात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से झोकेदार हवाएं चलेंगी और हल्की वर्षा होगी, इसके अलावा विदिशा और अशोकनगर जिलों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और वज्रपात के साथ झंझावात एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से झोकेदार हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा होगी।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?