मध्‍यप्रदेश एवं राजस्‍थान आबकारी विभाग की संयुक्‍त रेड 2500 लीटर लाहन एवं 102 लीटर अवैध शराब की गयी जब्‍त

Nov 1, 2023 - 21:57
Nov 1, 2023 - 21:57
 0  324
मध्‍यप्रदेश एवं राजस्‍थान आबकारी विभाग की संयुक्‍त रेड 2500 लीटर लाहन एवं 102 लीटर अवैध शराब की गयी जब्‍त

गुना, (आरएनआई) जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 के  तहत अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह परिवहन एवं जहरीली शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। 

इसी क्रम में जिला सहायक आबकारी आयुक्त जगन्नाथ किराडे एवं अजय जैन जिला आबकारी अधिकारी जिला बारां के मार्गदर्शन में अंतर्राज्यीय सीमा से सटे हुए ग्राम भोटूपुरा, सरसैया, निहालदेवी, गोपालपुरा, खैरतलैया एवं विशनवाडा में आबकारी गुना एवं आबकारी बारां (राजस्थान) द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी गयी। कार्यवाही में आपकारी बल द्वारा 102 लीटर हाथ भट्टी मंदिरा एवं 2500 कि.ग्रा. लाहन जप्त किया गया।

म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। सभी आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम न्यायालयीन कार्यवाही की गयी। उक्त अवैध मदिरा एवं का अनुमानित मूल्य 2 लाख 77 हजार 300/- रुपये है। 

उक्त कार्यवाही में गुना जिले से आबकारी उपनिरीक्षक श्री मोहनीष शर्मा एवं उनकी टीम रही तथा उनके सहयोग हेतु बारां (राजस्थान) जिले से आबकारी निरीक्षक विवेक शर्मा, प्रकाश देवडा़, मदनलाल के साथ उनकी टीम रही। अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही सतत जारी रहेगी।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow